How to Check LIC Policy Status in Hindi

  • Post comments:0 Comments

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की एलआईसी पॉलिसी का स्टैटस कैसे चेक करे?LIC Policy Status In Hindi ) जिससे की आप अनलाइन ही अपना स्टैटस देख सकते है और जान सकते है, तो चलिए इस विषय मे हमलोग पूरे डीटेल मे जानते है –

How to Check LIC Policy Status in Hindi

LIC Policy Status In Hindi

अभी के समय मे सभी काम ऑनलाइन हो रहा है जिसके वजह से सभी लोग अपना काम घर से ही कर रहे है और करना भी चाहते है क्योंकि बाहर जाकर लाइन मे लगकर एक चीज के बारे मे जानना जरूरी नहीं समझते है और उसमे समय भी लगता है और परेशानी भी होता है।

ऐसा बहुत बार होता है की लोग एलआईसी का पॉलिसी तो ले लेता है लेकीन उसके बाद उसका स्टैटस जांच करना भूल जाता है जो की बड़ी गलती है क्योंकि हर चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, और अगर अभी तक आप जांच नहीं कीये है तो आज ही जांच कर लीजिए।

और सबसे बड़ी बात ये है की जब लोग नियमित समय से पॉलिसी के बारे मे जांच करते है तो अभी के समय मे क्या ऑफर चल रहा है या कितना दिनों मे नया ऑफर आने वाला है उसके बारे मे सही से जानकारी मिल जाता है जो की एक बड़ा फायदा ही है।

अगर आप अपना भी एलआईसी लिए है और आप भी चाहते है की अनलाइन उसको चेक कर ले तो ये आर्टिकल को अंत तक पढिए और अब चलिए जानते है की LIC Ke Policy Status Kaise Check Kare?

 

 LIC Ke Policy Status Kaise Check Kare?

अब चलिए जानते है की घर के ठंडे ठंडे पंखे मे बैठ पर कैसे हम अपना एलआईसी के पॉलिसी स्टैटस को जान सकते है (  LIC Ke Policy Status Kaise Check Kare? )

  • सबसे पहले आपको LIC के Official वेबसाईट पर चले जाना है और वहाँ पर Online Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगिन वाला डैशबोर्ड आ जाएगा वहाँ पर आप अगर Registered है तो लॉगिन करे और अगर नहीं है तो आप Register User पर Click करना है।
  • और उसके बाद Registered होने के बाद आपको लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपको Policy Status पर क्लिक करना है जिससे की आपका LIC Policy Status खुल जाए।
  • अब आपको वहाँ पर आपको लिस्ट शो करने लगेगा जहां से आप Policy पर क्लिक करके आसानी से देख सकते है अपना LIC Policy का Status.

 

नए पॉलिसी होल्डर क्या करे? ( Naye Policy Holder Kya Kare? )

अगर आप अभी अभी पॉलिसी का सेवा लेना स्टार्ट कीये है तो इसको सही से आपके लिए काम करने मे समय लगेगा और इसके लिए आपको Online Registration Form भरना होगा जिसके लिए आपको वहाँ पर Username और पासवर्ड भी देना होगा।

फोरम भरने के बाद आपके Registered Email पर एक Mail आएगा जिसके अंदर एक लिंक आता है और आप जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे तो आपको एक पोर्टल पर ले जाता है जहां पर आप अपना username और password डालकर लॉगिन कर सकते है।

जैसे ही आप username और पासवर्ड देकर लॉगिन करेंगे तो वहाँ पर आपको अपना पॉलिसी नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ साथ प्रीमियम अमाउन्ट भी डालना होगा जिसको भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

 

नए यूजर अपने आप को एलआईसी पॉलिसी स्टैटस को जानने के लिए कैसे रजिस्टर करे? ( Naye User LIC Policy Status Janne Ke Liye Kaise Register Kare? )  

  • सबसे पहले आपको एलआईसी के आधिकारिक वेबसाईट पर चले जाना है।
  • वहाँ पर दाईं तरफ मे Online Services का Tab मिलेगा उपसर क्लिक करना है और उसके बाद LIC e-services पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज खुलेगा और आपको New User पर क्लिक करना है।
  • पॉलिसी नंबर के ऑप्शन मे आप अपना पॉलिसी नंबर सही सही भरे और जितना आपका प्रीमियम अमाउन्ट है उसके बारे मे वहाँ पर भरे और ध्यान रहे की वहाँ पर जितना प्रीमियम अमाउन्ट है उतना ही भरना है उसमे जीएसटी ये सब नहीं लगाना है।
  • वहाँ पर जन्म तारीख, साल और महिना के बारे मे बताए।
  • अब वहाँ पर आपको एक मोबाईल नंबर भरना है जो की पर्सनल हो और उसपर सभी तरह के अलर्ट आ सके और आप आसानी से उन चीजों के बारे मे जान सको।
  • और मोबाईल नंबर के साथ साथ एक ईमेल भी देना है जो की चालू अवस्था मे हो और आप उसको आसानी से देख सकते है।
  • अब वहाँ पर यूजर आईडी और पासवर्ड भरना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका रेजिस्ट्रैशन हो जाएगा और आप अपना अकाउंट मे लॉगिन हो जाएंगे।

Also Read:-

WazirX Me Trading Kaise Kare?

Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

Mutual Fund Kya Hai?

How To Check LIC Policy Status Without Registration In Hindi?

अगर आपके पास इंटरनेट का सेवा नहीं है या फिर आप फीचर फोन का उपयोग करते है और उसमे जानना चाहते है की आपका एलआईसी स्टैटस क्या है अभी के समय मे तो उससे भी आप आसानी से चेक कर सकते है बस आपको एक एसएमएस भेजना होगा।

इसमे आपको किसी प्रकार के कोई झंझट नहीं है की आपका पासवर्ड याद नहीं आ रहा है या फिर कुछ और बस आपको पॉलिसी नंबर याद रखना है और उसके बाद आप आसानी से जांच कर सकते है तो जांच करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे –

आपको अपना मोबाईल का मैसेज खोलना है और वहाँ पर टाइप करना है – ASKLIC STAT और इसको आपको 56767877 पर भेजना है जिसके बाद आपको मैसेज आ जाएगा और आप आसानी से जांच कर सकते है और अगर आप किसी और चीज के बारे मे जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कोड को आप वहाँ पर मैसेज मे भेज सकते है जिससे की आपका काम आसान हो जाए।

जांच एसएमएस कोड
किस्त प्रीमियम ASKLIC PREMIUM
Additional Bouns ASKLIC BONUS
उपलब्ध ऋण राशि ASKLIC LOAN
नामांकन के लिए ASKLIC NOM
पुनरुद्वार राशि ASKLIC REVIVAL

 

Conclusions Of LIC Policy Status In Hindi

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जिसमे हमलोग LIC Policy Status In Hindi के बारे मे जाने और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब हम जल्दी से देने का कोशिश करे।

Leave a Reply