दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की WazirX Me Trading Kaise Kare? क्योंकि ट्रैडिंग करना जानना जरूरी है अगर आप ट्रैडिंग करना चाहते है तो, इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक पढे जिससे की आपको इसके बारे मे सही सही सब ज्ञान हो जाए।
हमने पहले ही देखा था कि Wazirx kya hota hai और इसका उपयोग कैसे करते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम लोग जाने वाले हैं कि Wazirx में ट्रैडिंग कैसे करें ताकि आप अच्छा से अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकें।
ट्रेडिंग करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जिसके बारे में अगर आपको नहीं मालूम है तो आप यहां से पढ़ सकते हैं | अभी के समय में Trading बहुत ज्यादा Popular है और बहुत सारे लोग इसका उपयोग कर रहे हैं कोरोंना काल में भी हो अपना घर परिवार चला रहे हैं।
चलिए बिना समय गवाए जानते हैं कि Wazirx मे ट्रेडिंग कैसे करें ( WazirX Me Trading Kaise Kare? )
WazirX Me Trading Kaise Kare?
वजीरएक्स में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले बिटकॉइन खरीदना होगा और खरीदने के लिए आपको नीचे के दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप वजीरएक्स में बिटकॉइन आसानी से खरीद सकते हैं तो दिए गए steps फॉलो करें-
How To Buy Bitcoin Or Cryptocurrency In WazirX in Hindi?
सबसे पहले वजीरएक्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए और उसको मैं अपना अकाउंट बना कर उसके बाद उसको ओपन करें।
आपके सामने वहां पर दिख रहा होगा एक्सचेंज उस पर आप जब क्लिक करने लगेंगे करेंगे तो वहां पर क्रीपटोंकरेंसी दिख रही होगी इसमें से आप बिटकॉइन ले सकते हैं।
Wazirx Me Registration Karne ke Liye Click Kare
बिटकॉइन ट्रेडिंग करने के लिए जैसे ही आप बिटकॉइन पर क्लिक कीजिएगा तब आपको वहां पर बड़ा सा कॉल एक बटन दिख रहा होगा जहां पर लिखा होगा Buy/Sale, उस बटन पर आप क्लिक करें ।
जब आप बाय एंड सेल पर क्लिक कीजिएगा तो आपको दो ऑप्शन मिलेगा बाय और स्टेट तो आपको बाई पर क्लिक करता है और वहां पर बिटकॉइन का करंट प्राइस कितना चल रहा है वहां पर दिखाई देगा वह आप घटा बढ़ा भी सकते हैं। अब उसके नीचे वहां पर अमाउंट दिख रहा होगा तो आपको जितना मन है उसके अनुसार वहां से आप खरीद सकते हैं। फोन को करने से बचने के लिए टोटल के ऑप्शन पर जाकर कितने रुपए का बिटकॉइन देना चाहते हैं वहां पर हरदे जिससे कि आप जितना के बिटकॉइन लेना चाहते हैं उतना कि आप आसानी से ले सकते हैं।
जैसे ही आप बाई के ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा वैसे ही आपको Slide To Confirm का ऑप्शन आएगा उसको पर क्लिक करना है तो आपका बिटकॉइन एडिंग कर लिया मतलब उसको आप खरीद लिए।
अब बिटकॉइन को खरीदने के बाद उसको सेल करने का प्रोसेस भी जानना जरूरी है तो चलिए हम लोग जानते हैं कि वजीरएक्स में bitcoin को कैसे सेल करे-
How To Sell Bitcoin Or Cryptocurrency In WazirX in Hindi?
सेल करने के लिए आप फंड के ऑप्शन पर क्लिक करें जहां पर खरीदी गई कृपया बिटकॉइन दिखाई देगा जिसमें बिटकॉइन को आप को बेचना है उस पर क्लिक करें।
या फिर आप सीधे एक्सचेंज के ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां जो भी क्रिप्टोकरेंसीज सेंड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
अब वहां पर बाई और सेल का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको सेल पर क्लिक करना है।
यहां पर आप जितनी भी अमाउंट का क्रिप्टो करेंसी अभी फाइनल करना चाहते हैं उसका अमाउन्ट वहां पर भर दे।
उसके बाद वहां पर कंफर्म दो सेल के लिए ऑप्शन आएगा वहां पर आपको स्लाइड करना है।
कंफर्म करते ही आपकी क्रिप्टोकरेंसीज बिटकॉइन सेल हो जाएगा।
Kya India ne Cryptocurrency पर रोक लगायी है?
हां यह बात सही है कि भारत सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को रोक लगा दिया इसलिए यह पर और ऑनलाइन अब बंद पड़े हैं लेकिन Wazirx अलग है इसमें P2P का कान्सेप्ट लाया गया है जिसमे की बैंक से किसी प्रकार का कोई ट्रैन्सैक्शन हो ही नहीं रहा है बल्कि इसमे एक पर्सन से दूसरे पर्सन के बीच करेंसी का एक्सचेंज किया जा रहा है।
Wazirx Me Registration Karne ke Liye Click Kare
इसमे वजीरेक्स का बस ये काम है की जब एक पार्टी दूसरे पार्टी को ट्रैन्सैक्शन कर रहा है तो उसमे किसी तरह के कोई दिक्कत तो नहीं हो रहा है उसको पर निगरानी करना है इसलिए आजकल लोग क्रीपटों को कैश इन और कैश आउट कर रहे है और ये भारतीय कानून 2018 के अनुसार पूरी तरह से लीगल है।
WazirX किन प्लेटफार्म पर चल सकता है?
अभी के समय मे वजीरएक्स Android, Ios पर काम कर सकता है।
Wazirx हेड क्वार्टर कहां स्थित है?
वजीरएक्स का हेड्कॉर्टर नवी मुंबई मे है।
Conclusions Of WazirX Me Trading Kaise Kare?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की WazirX Me Trading Kaise Kare से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करना जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी आपको मिल सके।
Pingback: WazirX Kya Hai? WazirX Ke Features- Hindi Me Master
Pingback: Upstox Kya Hai? | अपस्टॉक्स क्या है हिंदी में - Hindi Me Master
Pingback: Cryptocurrency Kya Hai ? Crypto मार्केट क्या है ? - Hindi Me Master
Pingback: How to Check LIC Policy Status in Hindi - Hindi Me Master