अगर आपके मन मे ये सवाल आ रहा है की मैं किस केटेगरी मे चैनल बनाऊ जो की 2021 मे चल सके और इसमे किसी तरह के कोई दिक्कत न हो और साथ मे चैनल के लिए विडिओ बनाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए ?

जैसा की हम जानते है की गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है तो वो है यूट्यूब मतलब की लोग यूट्यूब और गूगल पर ही सबसे ज्यादा सर्च करते है और चाहते है की उनका जवाब उनके सामने मिल जाए ।
तो आज इस आर्टिकल मे एक आदमी के लिए और एक औरत के लिए चैनल बनाने का केटेगरी बताने वाला हूँ और उसके बाद आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर शुरू कर देना है और अगर आप नहीं जानते है की यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए तो नीचे दिए गए आर्टिकल मे आप पढ़ सकते है ।
YouTube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye?
चलिए अब जानते है की किस केटेगरी मे यूट्यूब बनाना चाहिए उसके बारे मे डीटेल मे जानते है । और सबसे पहले हम लेडिज के लिए बात करने वाले है क्योंकी लेडिज फर्स्ट होती है ।
2021 मे किस केटेगरी मे यूट्यूब चैनल बनाए ?
सिलाई के बारे मे
अगर आप एक लेडिज है और आपको सिलाई के बारे मे मालूम है तो आप इसका चैनल बना सकते है क्योंकी इसका मांग हमेशा रहने वाला है क्योंकी जैसा की आज भी जब लड़की के शादी होता है तो लड़के वाले सबसे पहले पूछते है की लड़की को सिलाई आता है की नहीं ?
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 सवाल ऐसे पूछते है की लगता है की पूरा गाँव के कपड़ा वही सिलेगी और शादी होने के बाद तुरंत टेलर के दुकान खोल देंगे 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
इसलिए आप इसका चैनल बनाकर लोगों को इसके बारे मे सीखा सकते है और इसमे काम्पिटिशन भी उतना नहीं है क्योंकी ज्यादातर ये प्रचलन गाँव तरफ होता है और गाँव तरफ के लोग आजकल यूट्यूब के विडिओ देखते है लेकिन डालते नहीं है उसके बारे मे ।
ऐसा चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
- बढ़िया माइक
- ट्राइपाड
- मोबाईल या कैमरा जिसमे आप अपने विडिओ को रिकार्ड करोगे ।
खाना बनाने के बारे मे
दुनिया मे सबसे ज्यादा जरूरी है खाना क्योंकी हम सभी जानते है की सब लोग ये पेट के लिए ही काम करते है और सभी को अच्छे अच्छे खाना खाने का शौक रहता है इसलिए अगर आप कुकिंग मे एक्सपर्ट है तो आप इसका चैनल बना सकते है ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 मुझे एक बात समझ मे नहीं आता की ये पत्नियाँ इतना मायके जाने के लिए क्यों जिद करके बैठे रहती है ? कहीं खाना बनाने के प्रैक्टिस के लिए तो नहीं न ? नीचे कमेन्ट मे जवाब देकर जरूर जाएं । 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जब एक पत्नी मायके जाती है तो पति को खाना बनाने के लिए एक यही है जो हेल्प करेगा अगर उसको कुछ नहीं बनाने आता हो तब तो वो सीधे यूट्यूब पर जाकर सर्च करेंगे तो ऐसे मे आपका चैनल का केटेगरी हमेशा आगे आएगा ।
ऐसा चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
- बढ़िया माइक
- ट्राइपाड
- मोबाईल या कैमरा जिसमे आप अपने विडिओ को रिकार्ड करोगे ।
ब्यूटी या मेकप के बारे मे
चाहे कोई भी हो मेकप और ब्यूटी के बारे में सबको जरूरत होता है क्योंकी अगर आप एक शादी मे जा रहे है तब जरूरी होगा, रात मे डिनर करने जाते होंगे तब जरूरी होगा वैसे डिनर से याद आया अभी तक खाना बनाने आया की वही जला भुना खाना बना रहे हो ?
तो कूल मिलाकर ये बात आया की आपको मेकप और ब्यूटी की काफि जरूरत होती है तो अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर मेकप कैसे करे या फिर मेकप के समान के बारे मे बताए तो आपका चैनल खूब चलने वाला है ।
क्योंकी लड़कियां और औरतें मोबाईल और यूट्यूब मे ज्यादातर यही सब का विडिओ देखती है और इसके बारे मे जानना ज्यादा जरूरी समझते है । इसलिए आप इस केटेगरी मे चैनल बना सकते है ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 एक शोध के अनुसार 97 % महिला यूट्यूब मे यही सब देखती है और वो शोध करने वाला मशीन या आदमी कोई और नहीं वो मैं खुद हूँ । 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 इसमे एक चीज और जोड़ना चाहता हूँ की मेरी बहन भी छत पर बैठकर यही देखती है की कौन कैसा साड़ी पहनी है या कौन कैसा मेकप किया हुआ है?, ये लाल साड़ी इसपर शूट नहीं कर रहा है । मुझे यकीन है आपके घर से भी निकाल ही जाएंगे 2 3 । 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
ऐसा चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
- बढ़िया माइक
- ट्राइपाड
- मोबाईल या कैमरा जिसमे आप अपने विडिओ को रिकार्ड करोगे ।
Kis Category Me YouTube Channel Banaye?
अब चलिए आदमी के लिए जानते है की उनके लिए अभी क्या क्या ऑप्शन है ?
टूर का चैनल बनाए
लोग ज्यादातर जानना चाहते है की किस जगह पर बढ़िया बढ़िया जगह है जहां पर हम और हमारे परिवार जाएंगे तो ज्यादा इन्जॉय कर सकते है । तो अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप एक टूर का चैनल बना सकते है जिसमे आप लोगों को बता सकते है की आप जहां गए हैं वहाँ पर क्या क्या है ?
साथ मे आप ये भी बता सकते है की कैसे कैसे जाना है और क्या वहाँ का प्रसिद्धि है और वहाँ खाने को क्या क्या मिलता है जैसे वेज या नोनवेज इत्यादि ताकि समझने मे आसानी हो और लोग आपके विडिओ को अंत तक देखे और वहाँ जाने का ट्राइ करे ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 और लोगों को सही काम करने के लिए गाइडन्स दे न की आप बिना टिकट ट्रैवल करके चले गए है तो और लोगों को भी वैसे ही आने को बोले। इसलिए ध्यान दे इस बात को और नहीं तो पकड़ा गए न तो दांत अंदर कर देंगे आपका सब मिलके 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
बाइक राइडिंग चैनल
हाँ ये भी सही है की अगर आप अपना मोटरसाइकिल चला रहे है तो लोग आपको देखने के लिए जरूर ट्राइ करेंगे की कैसा कैसा View है जहां आप बाइक चला रहे है और कैसा कैसा ट्राफिक है उधर ।
ज्यादातर लोग बाइक राइडिंग देखना पसंद करते है। आप यूट्यूब पर ऐसा बहुत विडिओ देख सकते है जिसमे आपके साथ घोटाला हो रहा हो और आप उसका विडिओ बनाके यूट्यूब पर डाल दिए है जिसमे लाखों की संख्या मे views आता है ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 अब ऐसा नहीं है की आपके पास लाइसेन्स नहीं है और आप बाइक लेकर चल दिए घूमने तो ऐसे मे मामू लोग ज्यादा चार्ज कर देते है थोड़ा बहुत ।🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
इसलिए आपको ऐसा चैनल बना सकते है जिसमे आप अपने बाइक के साथ राइड करते करते विडिओ बनाना शुरू कर दे ।
ऐसा चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
- बाइक
- कैमरा माउंट होने वाला हेलमेट
- कैमरा
अगर आपके पास ये तीन चीज है तो आप आज से ही ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।
कॉमेडी विडिओ का चैनल
अगर आप एक अच्छा राइटर है और आप जानते है की अपने कॉमेडी के स्किन के लिए कौन कौन से डाइअलॉग होंगे जिसमे आपके ऑडियंस को ढेर सारा मज़ा आने लगे और वो खूब हँसे तब आप अपने एक यूट्यूब चैनल बना ले जिसमे की आप कॉमेडी विडिओ डाल सके ।
और नहीं तो आप अपने घर के अगल बगल ऐसा इंसान को खोजे जो इस चीज मे माहिर हो और उसको आप कंटेन्ट लिखने के बदले मे पैसा देकर रख लो जिससे की वो आपको कंटेन्ट लाकर देगा और आपको सिर्फ उसपर विडिओ बनाना है ।
इससे आपका चैनल जल्दी ग्रोव हो जाएगा और लोग कॉमेडी का विडिओ बहुत ज्यादा देखते है।
ऐसा चैनल बनाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ?
- बढ़िया माइक
- ट्राइपाड
- मोबाईल या कैमरा जिसमे आप अपने विडिओ को रिकार्ड करोगे ।
Also Read
YouTube Video Me Description Kaise Likhe?
Tags Kya Hai Aur Ise YouTube Video Me Kaise Lagaye?
Conclusions Of YouTube Trending Topic 2021
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब अच्छी तरह से पता चल गया होगा की 2021 मे किस केटेगरी मे यूट्यूब चैनल बनाए ? और उसके बाद आप उस चैनल पर विडिओ डालते रहे और अगर आपको किसी तरह के कोई दिक्कत हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।