What is Zerodha in Hindi ? Zerodha Kya Hai?

  • Post comments:0 Comments

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की जेरोधा क्या है? ( Zerodha Kya Hai? ) ताकि आपको जेरोधा के बारे मे सभी चीज बढ़िया से और सही से जानकारी मिल सके, तो चलिए टॉपिक को शुरू करते है।

What is Zerodha in Hindi ?

Table of Contents

Zerodha Kya Hai?

Zerodha का मतलब है “शून्य बाधा” जो English और संस्कृत शब्द से मिलकर बना हुआ है मतलब की Zero का मतलब होता है शून्य और रोध का संस्कृत मे मतलब होता है बाधा तो इस कदर दोनों मिलकर बनते है शून्य बाधा। और इसका अर्थ होता है की किसी तरह के कोई रोक नहीं।

Zerodha एक प्रकार का वित्तीय सेवा कंपनी है जो की भारत मे म्यूचूअल फंड, पैसे और चीजों का व्यापार और बॉन्ड आदि से संबंधित सेवा प्रदान करता है जो की भारत के बैंगलोर शहर मे 2010 मे स्थापित हुआ था और अभी के समय मे लगभग सभी शहरों मे इसका अपना खुद का शाखा है।

Zerodha की सबसे बड़ी बात ये है की इसमे सभी काम कानून के अंतर्गत ही किया जाता है और अगर आप वैसे ग्राहक है जो Zerodha मे एक दिन से ज्यादा का शेयर रखते है तो उसमे आपको Srock Trade फ्री मे दिया जाता है।

Zerodha मे Business के लिए बस केवल 20 रुपया का फ्लैट शुल्क लिया जाता है, और आपको जानकर हैरानी होगा की जेरोधा केवल सक्रिय ग्राहक के द्वारा यह कंपनी भारत के सबसे बड़ा खुदरा Stock Broker है जो की भारतीय Stock Exchange मे 2 % से ऊपर का दैनिक खुदरा संस्करणों का योगदान देता है।

Yaha Click Karke Zerodha Account Open Kare

अगर आप कम पैसे मे Trading के Account और Demat Account खुलवाना चाहते है तो आपको जेरोधा ( Zerodha ) आपको मदद करेगा और आपका Trading Account जल्दी से जल्दी और कम से कम पैसे मे खोलकर दे देगा।

अगर भारत की बात करे तो Zerodha भारत की सबसे बड़ी Broking Discount देने वाली Financial Company है, और सबसे बड़ी बात यहाँ पर ये है की Zerodha छोटे से लेकर बड़े Investor इसका उपयोग करते है।  Zerodha का सबसे बड़ा मॉडल ये है की अगर कोई ग्राहक ट्रैड या लेनदेन करता है तो उसमे ये ब्रोकिंग चार्ज मे छूट देता है।

Zerodha Ke Fayde ( Benefits Of Zerodha In Hindi )

जेरोधा को उपयोग करने  के निम्नलिखित फायदे है जिसे आपको जानना बहुत ज्यादा जरूरी है –

  • अगर आप Zerodha मे Trade Delivery करते है तो उसके लिए आपको एक भी रुपया के चार्ज नहीं देने होंगे।
  • Zerodha के खुद का एक Mobile App है जिसके मदद से आप आसानी से Trading कर सकते है इसका मतलब ये जरूरी नहीं है की आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर हो तभी आप सिर्फ Trading कर सकते है।
  • Zerodha मे आपको 4 गुना से 10 गुना तक के लाभ का सुबिधा दिया जाता है।
  • Zerodha मे आपको एक 60 दिन का Challenge भी दिया जा रहा है जिसका आप लाभ उठा सकते है।
  • Zerodha मे अभी के समय मे 15 लाख से ऊपर के निवेशक ( Investor ) जुड़े हुए है, इससे साफ पता चलता है की ये कितना सिक्युर है और लोगो को कितना पसंद आ रहा है।
  • Zerodha मे हर लेनदेन मे 0.01% का Brokerage Charge लगता है जो की 20 रुपया से भी कम का होता है और आपको आसानी से Afford कर सकते है।
  • अगर Zerodha मे रोज के बात करे तो इसमे लगभग हर दिन 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का लेनदेन होता है।
  • अगर आप Online Mutual Fund मे Invest करते हो तो उसमे Zerodha  आपको एक अलग से प्लेटफॉर्म देता है जिसका नाम Zerodha Coin है।
  • Zerodha Coin की एक वेबसाईट भी है और साथ ही साथ Mobile App भी है जो की Zerodha के ग्राहकों के लिए फ्री मे Available है।
  • अगर आप Zerodha मे Mutual Fund Invest करते है तो वो एकदम फ्री होगा।

Zerodha Me Account Kholne Aur Brokerage Fees Kitna Hai?

अगर आप Zerodha मे अपना Account खुलवाना चाहते है और आप जानना चाहते है की उसका कितना फी है तो उसके लिए नीचे विवरण दिया गया है।

ट्रैडिंग और डेलीवेरी चार्ज
Demat Accpunt खोलने मे 300
Demat Account मैन्टैन करने मे 300
Trading Account खोलने मे 0
Trading Account मैन्टैन करने मे 0 रुपया
Equity इन्टर ट्रैडऔर उसके फ्यूचर मे 0 रुपया
Equity Option मे 20 रुपया प्रति ट्रैड
Actual Equity Delivery देने मे 0.01% वैल्यू के आधार पर या फिर 20 रुपया प्रति ट्रैड के अनुसार

 

Zerodha Me Demat Account Kaise Khole?

Zerodha मे Account खोलने से पहले ये जान लेते है की Zerodha Me Demat Account Kholne Ke Liye Kya Kya Document Lagega?

Zerodha Me Demat Account Kholne Ke Liye Kya Kya Document Lagega?

  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • Cancel check (रद्द किया हुआ चेक)
  • Income Proof (आय प्रमाण)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Signature on a paper (हस्ताक्षर किया हुआ कागज)

Zerodha Me Online Demat Account Kaise Khole?

  • सबसे पहले आप यहाँ पर क्लिक करके 👉 Zerodha 👈 के Official वेबसाईट पर चले जाइए।
  • वहाँ पर अब आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है और उसके बाद Continue पर क्लिक करे और आपके मोबाईल पर जो OTP आएगा उसको वहाँ पर डालना है और उसके बाद Confirm पर क्लिक करे।
  • अब वहाँ पर आपको अपना ईमेल को भी Verify करना होगा तो आप उसको भी वैसे ही Verify करे जैसे की अभी आप अपना मोबाईल नंबर Verify कीये है।
  • अब आपको अपना पैन कार्ड के नंबर और उसके साथ साथ आपका जन्म तिथी भरकर Continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको वहाँ पर अपना Payment करना है और उसके बाद आपको Connect To Digilocker पर क्लिक करना है और अगर आपका अकाउंट है तो लोग इन कर लीजिए और अगर नहीं है तो आप अपना नया अकाउंट क्रीऐट कर लीजिए।
  • अब Zerodha को Digilocker से Connect करने के लिए Allow करे।
  • अब वहाँ पर जो जो Detail मांग रहा है उसको वहाँ पर भर दे और Continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको वहाँ पर मोबाईल मे एक OTP आता है उसको एक कागज पर लिख के Webcam के मदद से आपको अपने आगे रख के फोटो क्लिक करना होता है और उसको Upload करना होता है।
  • अब आपको वहाँ पर जरूरी Documents को अपलोड करना है।
  • अब आपको ईमेल अड्रेस और OTP के मदद से E-Sign Equity और E-Sign Commodity पर इंटर करना है जिससे की आपके सामने स्क्रीन का आपका भरा हुआ फोरम आ जाएगा जिसको आपको सही से चेक करना है।
  • अब आपको एक PDF मिलेगा उसको डाउनलोड करना है और उसके बाद उसको प्रिन्ट करके वहाँ पर साइन करना है और उसके बाद दिए ईमेल पर जो लिंक आएगा उसपर भेजना होता है।

Yaha Click Karke Zerodha Account Open Kare

Zerodha Me Offline Demat Account Kaise Khole?

उसके लिए आपको Zerodha के वेबसाईट पर चले जाना है और वहाँ से PDF डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिन्ट निकाल लेना है और उसके बाद उसमे साइन करके उसको नीचे दिए गए अड्रेस पर भेजना है –

Zerodha HO [#153/154 4th Cross Dollars Colony,

Opp. Clarence Public School,

J.P Nagar 4th Phase, Bangalore – 560078

और हड़बड़ाये नहीं जैसे ही आपका Application उनलोगों तक पहुंचता है वैसे ही वो लोग आपको कॉल करके सभी चीज मांग लेंगे और समझा भी देंगे।

Also Read :-

Upstox Kya Hai?

WazirX Kya Hai?

Stock Market Kya Hai?

 

Conclusions Of Zerodha Kya Hai?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की जेरोधा क्या है? ( Zerodha Kya Hai? )  से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल सके।

Yaha Click Karke Zerodha Account Open Kare

Leave a Reply