What Is IP Address In Hindi

  • Post comments:2 Comments

What Is IP Address In Hindi : क्या आप भी हमेशा सुनते आ रहे है की आईपी अड्रेस के आधार पर ही कंप्युटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ होता है और सोच सोच के परेशान है तो आज हम इसी के बारे मे पूरा डीटेल मे जानेंगे की IP Address In Hindi क्या होता है ?
 

what-is-ip-address-in-hindi

 

बहुत ही बार समाचार मे दिखाता है की एक हैकर को उसके आईपी अड्रेस को ट्रैस करके पकड़ लिया गया है और हमलोग सोचते है की ये कैसे पॉसिबल है और ये आईपी अड्रेस क्या होता है? और इसके बारे मे खोजना शुरू कर देते है । 

                                                                                 ये सिर्फ कंप्युटर मे ही नहीं बल्कि मोबाईल मे भी मैटर करता है और अगर कहे तो वो सारे चीजों मे आईपी अड्रेस काम करता है जिसमे इंटरनेट चलता है जैसे की मोबाईल मे, लैपटॉप मे, कंप्युटर मे और टैबलेट मे। 

क्योंकि ये सारे चीज मे इंटरनेट चलता है और आज हम सभी Gadget में आईपी अड्रेस को पता करेंगे ताकी आप भी जान सके की आप जो मोबाईल या कंप्युटर use कर रहे है उसमे कौन सा आईपी अड्रेस है। तो चलिए अब जानते है की IP Address Kya Hota Hai?

 

What Is IP Address In Hindi 

IP Address FullForm, Internet Protocol होता है जो की कंप्युटर को एक यूनीक पहचान  देता है पूरा होस्ट मे, मतलब की जैसे आपके एक गाँव मे आपका एक अकेला नाम है और कोई भी उस नाम से पूछेगा तो आपके पास आ जाएगा । 
वैसे ही इंटरनेट के दुनिया मे कोई भी अगर आपका आईपी अड्रेस खोजेगा तो आपका ही कंप्युटर वहाँ पर शो करेगा और यही आईपी अड्रेस कहलाता है, जो की एक यूनीक कोड होता है । 
ये तभी काम करता है जब आप कंप्युटर मे इंटरनेट से जुड़े हुए हो और इसका बहुत सारा प्रकार है जिसको हम आगे आने वाले टॉपिक मे जानेंगे, तो आप अभी जान गए की आईडी अड्रेस क्या है ?
 
अगर आप टेक्निकल भाषा मे बोले तो IP Address एक 32 बिट और 12 डिजिट डेसमल IPV4 के लिए तथा 128 बिट और 32 डिजिट हेक्सा डेसमल IPV6 के लिए है जो की कंप्युटर को होस्ट मे एक यूनीक पहचान देता है । 
 

Types Of Address In Hindi 

नीचे दिखाए गए पिक्चर के अनुसार ही अड्रेस को बाँटा गया है। –
 
Types Of Address In Hindi

MAC Address In Hindi 

ये एक 48 बिट बाइनरी और 12 डिजिट हेक्सा डेसमल अड्रेस है जिसको काभी चेंज नहीं किया जा सकता है ये मदरबोर्ड के अनुसार रहता है, इसको चेंज तभी कर सकते है जब आपका मदरबोर्ड चेंज हो जाए । और ये एक लैअर 2 डिवाइस है । 

IPV4 Address In Hindi

ये एक लैअर 3 डिवाइस है जिसमे 32 बिट बाइनरी और 12 डिजिट डेसमल आईपी अड्रेस होता है जिसमे 4 ब्लॉक होता है और चारों ब्लॉक मे 8 -8 बिट्स होता है और इसको आप चेंज कर सकते हो । 
EX- 100.200.100.200

IPV6 Address In Hindi

ये भी एक लैअर 3 डिवाइस है जिसमे 128 बिट बाइनरी और 32 बिट हेक्सा डेसमल अड्रेस होता है जिसमे की 8 ब्लॉक होता है और सभी ब्लॉक मे 16 16 बिट्स होता है और इसको भी आप चेंज कर सकते है । 
EX- 2002:64C8:64C8::
 

DHCP ( Dynamic Host Configuration Protocol ) In Hindi

ये एक Client Server Protocol है जो सर्वर को Allow करता है किसी कंप्युटर या लैपटॉप को ऑटोमैटिक आईपी अड्रेस प्रवाइड करने के लिए जो की सर्वर मे नंबर डिफाइन है । 

Difference Between IPV4 And IPV6 In Hindi 

 

IPV4

 

IPV6

अपने आप अड्रेस किसके द्वारा करेगा ?

DHCP

 

SLLAC/DHCPv6

IPSec की जरूरत है की नहीं ?

हाँ

 

नहीं

कब बनाया गया

1974

 

1998

किसके द्वारा बनाया गया

IETF

 

IETF

इसका फॉर्मैट कैसा है ?

100.200.100.200

 

2001:0DB8:0324:AB00:0123:4567:78AD:ABCD

बिट्स का साइज़ क्या है ?

32 बिट्स

 

128 बिट्स

 

IP Address Classes In Hindi 

Public IP Address

    • इसका आईपी routable होना चाहिए । 
    • और पूरे इंटरनेट मे एक यूनीक आईपी होना चाहिए । 
    • इसको Registered होना चाहिए । 
    • ये ISP ( Internet Service Protocol ) के द्वारा Distribute होना चाहिए । 
  • ये Paid IP होना चाहिए और साथ मे ये WAN Connection के साथ होना चाहिए ।

Range –

Classes

From

To

Class A

10.0.0.0

10.255.255.255

Class B

172.32.0.0

172.31.255.255

Class C

192.168.0.0

192.168.255.255

Private IP Address

    • ये Routable नहीं होना चाहिए । 
    • ये फ्री होता है । 
  • और LAN Connection के साथ आता है । 

Range – 

Classes

 

From

To

Class A

1

126

Class B

128

191

Class C

192

223

Multicasting Class

224

239

Research & Development  Class

240

256

 

APIPA ( Automatic Private IP Addressing ) In Hindi

ये आपके कंप्युटर को ऑटोमैटिक प्राइवेट आईपी अड्रेस प्रवाइड करता है जब आपके कंप्युटर मे DHCP Fail होता है, IP Conflicts होता है या फिर जब आपके कंप्युटर मे लैन तो इंस्टॉल रहता है लेकिन उसको Configure नहीं किया हुआ रहता है । 

Range-

169.254.0.0 – 169.254.255.255 

How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi

तीन तरीका है जिसके अनुसार आप अपने कंप्युटर मे IP Address क्या है उसके बारे मे जान सकते है । 

पहला तरीका – CMD के मदद से 

    • आपको अपने कंप्युटर मे CMD Search करना है और उसके बाद उसको पर Right Click करके Run As An Administrator पर क्लिक करना है और ओके करना है । 
    • अब आपको वहाँ पर टाइप करना है Ipconfig
  • और वहाँ पर आपको दिखने लगेगा आईपी अड्रेस । 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi

दूसरा मेथड – Run Command के द्वारा 

  • सबसे पहले आपको रन बॉक्स खोलना है और उसमे टाइप करना है – ncpa.cpl 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi

 

    • अब आपको उस नेटवर्क को सिलेक्ट करना है जिससे आपका कंप्युटर कनेक्ट है और उसके बाद उसपर राइट क्लिक करना है और प्रॉपर्टीस पर क्लिक करना है । 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi
 
  • अब आपको Internet Protocol Version 4 ( TCP/ IPV4 ) पर क्लिक करना है और प्रॉपर्टीस पर क्लिक करना है । 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi
  • अब आपको यहाँ पर अगर आप wi -fi  से कनेक्ट है तो DHCP ( Dynamic Host Configuration Protocol ) Select होगा और उसमे आपको शो नहीं करेगा लेकिन उसके नीचे अगर सिलेक्ट रहे तो आपको नीचे मे आईपी अड्रेस शो कर देगा । 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi

तीसरा मेथड – Whatismyip Website.

    • आपको अपने कंप्युटर मे कोई भी ब्राउजर ओपन कर लेना है और वहाँ पर सर्च करना है What Is My Ip 
  • अब आपको पर आपका आईपी अड्रेस शो कर रहा होगा । 
How To Find IP Address Of Your Computer In Hindi
ये भी पढे –
 
Conclusions 
 
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज मैं What Is IP Address In Hindi के बारे मे पूरा डिटेल्स मे जानकारी प्रवाइड कर दिया और अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको ऐसा लगता है की अगर कुछ पॉइंट आपको जानना है तो आप नीचे कमेन्ट मे जरूर कमेन्ट करे मैं उसका रिप्लाइ कर दूंगा या फिर आप चाहो तो मुझे डायरेक्ट ईमेल कर सकते है उपर के मेनू मे ASK Now का सेक्शन है उसमे । 

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply