What is Investing in Hindi? इन्वेस्टिंग क्या है ?

  • Post comments:0 Comments

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले है की निवेश क्या है? ( Investing In Hindi ) और उसके साथ साथ और भी चीजों के बारे मे जानकारी देंगे जिससे की आपको इसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा ज्ञान मिल सके। तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की Investing Kya Hai?

What is Investing in Hindi?

Table of Contents

Investment Kya Hai? ( Investing In Hindi )

जैसा की इसके नाम से ही प्रतीत होता है की निवेश मतलब किसी जगह पर अपने पैसे को लगाना और वैसे जगह पर आप अपने पैसे को लगाते है जहां पर से आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा रिटर्न मे मिले, और अभी के समय मे हर लोग कहीं न कहीं अपने पैसे को Invest करते ही है।

अगर आप अपने बैंक मे पैसे जमा कर दिए है और सोच रहे है की वो investment है तो ऐसा नहीं है, Investment के मतलब होता है की आप किसी चीज मे पैसा लगाना जैसे की insurance मे आप पैसा लगा सकते हो, म्यूचूअल फंड मे पैसे लगा सकते है जहां पर आपका पैसा का वैल्यू बढ़ते ही रहता है।

अगर हम एक लाइन में कहे तो वैसे पैसे जिसको हम भविष्य के लिए सोच के जमा कर रहे होते है उसको Investment कहते है, जैसे की माँ पापा अपने बेटी के लिए बचा के रखते है की इसके शादी करने मे काम आएगा या फिर इसके पढ़ाई करने मे काम आएगा तो वो सब के सब एक Investment है।

और अभी के समय मे सबसे ज्यादा और बढ़िया Investment जमीन या घर का है जिसमे की आप खरीद के रख लेते हो और उसको 5 10 साल बाद बेचने जाते हो तो उसका पैसा दोगुना मिलता है, अगर आप वही बैंक मे रखे हुए रहते तो शायद कभी इतना ब्याज नहीं मिलता, तो ये सब एक प्रकार का सही Investment है और लोग इसका उपयोग कर रहे है।

 

RETURN ON INVESTMENT (निवेश से लाभ )

अगर हम Investment के Return के बाद करे तो इसका मतलब ये है की जब आप किसी चीज मे Investment करते है और उसको जितना मे बेचते है तो उसमे होने वाले फायदे को Return Of Investment ( ROI ) कहते है।

ROI = Total Value Of Investment – Investment Value 

इसका मतलब ये है की आप जितना पैसा मे अपना Investment को बेचे है और आपका Investment मे जो पैसा लगा हुआ है उसको घटाने पर आपको ROI निकल जाएगा और इसी प्रकार ROI निकाला जाता है।

जैसे की अगर आप एक घर लिए 5000 मे और उसको 3 साल बाद बेचे 8000 मे तो इसका अगर आप ROI निकालने जाइएगा तो कुल इसका ROI 3000 आएगा क्योंकि –

ROI  Total Value Of Investment(8000) – Investment Value (5000)

ROI = 3000 Rs.

ROI बढ़ता ही रहे ये भी जरूरी नहीं है बल्कि कभी कभी ये घट भी जाता है मतलब की लाभ देने के बजाय ये नुकसान दे देता है जैसे की अगर आप शेयर मार्केट मे किसी कंपनी का 5000 का शेयर खरीदे है और आपको लग रहा था की वो 7000 मे बिकेगा लेकीन वो घट के 4000 पर आ गया तो उस जगह आपको 1000 का नुकसान हो जाता है।

 

INVESTMENT SCAM (QUICK RICH SCAM)

इस तरह के स्कैम मे लोग आपको अच्छा लालच देते है की आपको 2 महिना मे पैसे डबल हो जाएगा हम कर देंगे ऐसे वैसे बहुत तरह के लालच देते है लेकीन अगर आप ऐसे मे फंस जाते है तो आपका मेहनत का कमाया हुआ पैसा डूब जाता है क्योंकि वो कंपनी आपका पैसा लेने के बाद गायब हो जाती है।

जैसे की Phir Hera Pheri फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ हुआ था इसलिए आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है की आप अपना पैसा को सही जगह और सही कंपनी मे Invest कर रहे हो और नए आए हुए कंपनी मे तो भूल के भी पहले पैसे Invest नहीं करे।

Quick Rich Scam मे लोग आपको कल करते है और तरह तरह के लालच देते है और अगर आप ऐसे कंपनी मे इन्वेस्ट करते है तो आपका सारा पैसा वो रख लेते है और वो लोग अपना कंपनी बंद करके भाग जाते है तो इससे आपक बड़ा नुकसान हो जाता है।

 

इंवेस्टमेंट करने के फायदे  ( Benefits Of Investing In Hindi )

पैसे निवेश करने के बहुत सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है –

INCOME SOURCE

अगर आप कहीं जॉब करते है और वहाँ से पैसे कमा रहे है तो आप उसको कुछ पैसे बचा कर इन्वेस्ट करना जरूर सीखे जिससे की आने वाले समय मे आपको किसी तरह के कोई दिक्कत न हो जो की बाकी लोगो का होता है जो निवेश नहीं करते है।

जैसे की अगर आप चाहते है की आप जब नौकरी छोड़े तो आपको Pention के रूप मे पैसा मिले जिससे की आपका जीवन बढ़िया से चल जाए और साथ ही साथ घर के भी लोग अच्छे से रहे है या फिर आप किसी पर बोझ बनकर न रहे। जो की पहले सरकारी नौकरी मे मिलता था और आप अपने हिसाब से जितना इन्वेस्ट कर सकते है और जितना पैसा मे आपका दिन चल जाएगा उस हिसाब से Pention वाला Investment कर सकते है।

 

WEALTH CREATION

अगर आप ये चाहते है की मैं जो पैसे बचा रहा हूँ उसका उपयोग हो और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले तो उसके लिए आप म्यूचूअल फंड मे पैसा डाल सकते है जिससे की वो हर महीने एक निश्चित अमाउन्ट आपके अकाउंट से ले लेगा और उससे जो उसका फायदा होगा उसका कुछ प्रतिशत आपको दे देगा।

और इतना ही नहीं बल्कि अगर आपको किसी तरह के बीच मे दिक्कत होता है तो आप उस पैसे को निकाल भी सकते है जिससे की आपका काम हो जाए और उसके बाद उसमे पेमेंट कर सकते है और इसी तरह से आपका ज़िंदगी चलता रहेगा।

GETTING FINANCIAL FREEDOM

इसका मतलब ये होता है की वैसा Investment को की हमे अपने सपने को पूरे करने की आजादी देता हो जैसे की अगर आप चाहते है की आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर दे जहां से आपको हर महीने उतना पैसा या जाए जितना की आपको जरूरत हो और आपको लगता है की मेरा एक महीने मे इतना ही खर्च है और उसके बाद आप आसानी से घूमते रहो और आपके पास पैसा आते रहेगा हर महीने।

 

Also, Read-

Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

WazirX Me Trading Kaise Kare?

 

Conclusions Of Investing In Hindi

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की निवेश क्या है? ( Investment In Hindi ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से आपको मिल सके।

Leave a Reply