Web Hosting Kya Hai ? और कहा से खरीदे ?

  • Post comments:0 Comments

दोस्तों आज के के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की Web Hosting Kya Hai? ( Web Hosting In Hindi ) जिससे की आप अगर अपना वेबसाईट बनाना चाहते है तो उसके लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है और अगर आप चाहो तो इसको कम से कम दाम मे ले सकते है।

Web Hosting Kya Hai ? और कहा से खरीदे ?

Table of Contents

Web Hosting Kya Hai ?

दुनिया के कोई भी वेबसाईट है उसको चलाने के लिए वेब होस्टिंग की ही जरूरत पड़ती है हमेशा, क्योंकि Web Hosting एक Storage होता है जो की किसी भी वेबसाईट को अपने मे Store कीये हुए रहता है और जब कोई User, Store कीये हुए वेबसाईट को Access करना चाहेगा तो उसको उस वेबसाईट का डाटा दिखाता है।

जब आप अपने वेबसाईट मे Content, Image या Video का इस्तेमाल करते है वो इसी जगह पर Save रहता है जहां से लोग उसको Access करते है और आपके वेबसाईट पर आते है, अभी के समय मे बहुत सारे Hosting Company है जो की आपको कम दाम मे होस्टिंग Provide करते है।  जैसे की – Hostinger, अभी के समय मे सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाला होस्टिंग यही है क्योंकि इसमे कम पैसे मे आप ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते है।

और आपको हमेशा ऐसा सर्वर या होस्टिंग लेना चाहिए जो की हमेशा आपको सर्विस देता रहे क्योंकि मान लीजिए की आपका साइट किसी सर्विस Provide करता है और ऐसे मे अचानक से Server Down चला जाए तो उस समय आपको काफी बड़ा नुकसान हो जाएगा। इसलिए अभी के समय मे आप अच्छे होस्टिंग पर ही फोकस करे ताकि आप आसानी से अपना वेबसाईट को चला सको।

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं? Types of web hosting in Hindi

Web Hosting तो ऐसे बहुत सारे प्रकार के होते है लेकीन आज के समय मे हम चार Web Hosting के Type के बारे मे पढ़ेंगे जिससे की आपको पता चल सके की आपको अभी अपने वेबसाईट के लिए कौन सा Hosting खरीदना चाहिए और क्यों ?

  • Shared
  • Dedicated
  • VPS
  • Cloud

Shared Hosting 

अगर आप शुरुवाती ब्लॉगर है या आप अभी ही अपना वेबसाईट को शुरू कीये है तो आपके लिए सही Shared Hosting ही रहेगा क्योंकि इसमे आपको कम से कम पैसे मे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा, और शुरुवाती के तौर पर अभी के समय मे सबसे बढ़िया है।

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की ये एक ऐसा होस्टिंग होगा जिसके कई सारे मालिक होंगे मतलब की आप अकेले इस होस्टिंग के मालिक नहीं होंगे बल्कि आपके जैसा और भी सारे वेबसाईट इसी सर्वर पर होस्ट होंगे, लेकीन आपका सबकुछ अलग दे दिया जाएगा।

जैसे की Storage, Bandwidth, Email इत्यादि का आपको अलग अलग मिल जाएगा ये नहीं है की आपको सब कुछ एक ही यूजर से मिलेगा, आपका अपना वेबसाईट अलग रहेगा और आप जितना चाहो उतना वेबसाईट उसमे होस्ट कर सकते है जो की प्लान के मुताबिक रहता है।

Shared Hosting Kyon Kharide?

Shared Hosting इसलिए खरीदे की आप देखिए की अभी हम शुरू शुरू मे सही से सिख लेते है और सब कुछ सही से करते है और उसके बाद जब ट्राफिक आने लगेगा तो आप खुद से दूसरे मे जा सकते है तब आप अच्छा प्लान ले लीजिएगा जिससे की आप सही से अपना टारगेट ऑडियंस को रख सके।

दूसरा फायदा इसका ये है की आप कम पैसे मे अपना वेबसाईट को Host कर सकते है और ऊपर से अगर आपको WordPress के बारे मे सही से जानकारी नहीं है की कैसे काम करता है और कैसे करना होता है तो आप शुरू मे इसी को लेकर सिख सकते है।

Shared Hosting Kyon Nahi Kharide?

अगर आप आपको अच्छा और बढ़िया ट्राफिक ला रहे है अपने वेबसाईट मे तो इसको कभी नहीं ले क्योंकि ये आपके वेबसाईट के स्पीड को एकदम Slow कर देगा जिससे की आपका साइट जल्दी किसी के सामने नहीं खुलेगा और ऐसे मे दिक्कत हो जाएगा।

Click Here >> Get up to 90% Off on Hostinger

Dedicated Hosting 

Dedicated Hosting एक ऐसा होस्टिंग होता है जिसमे आपके नाम से पूरा एक सर्वर ही बुक हो जाता है और आप उसमे जो चाहे वो कर सकते है लेकीन इसमे पैसा ज्यादा लगता है क्योंकि पूरे सर्वर का सिर्फ आप मालिक रहिएगा तो ऐसे मे पैसा तो ज्यादा लगेगा ही।

और अगर आपके वेबसाईट मे अच्छा सा ट्राफिक आता है तो आप इसी को खरीदे जहां से आपके वेबसाईट मे कितना भी ट्राफिक आएगा वहाँ से आप आसानी से उसको हैन्डल कर सकते है और इसमे किसी तरह के कोई दिक्कत भी नहीं आएगा।

Dedicated Hosting Kyon Kharide?

अगर आपके साइट मे बहुत ज्यादा ट्राफिक आता है तो आप इसको खरीद सकते है ताकि आपका वेबसाईट सब का सब ट्राफिक झेल सके।

Dedicated Hosting Kyon Nahi Kharide?

अगर आपके वेबसाईट पर अभी के समय मे उतना ट्राफिक नहीं है तो आप उस वेबसाईट को इसमे शिफ्ट नहीं करे क्योंकि इससे आपका पैसा ज्यादा लगेगा और ट्राफिक भी नहीं आएगा और जब ट्राफिक नहीं आएगा तो आपका पैसा भी नहीं बनेगा।

VPS (Virtual Private Server) Hosting

इसमे आपके वेबसाईट के लिए एक अलग से Dedicated Server मिलता है जो की Virtual होता है न की Physical, मतलब की इसको आप सिर्फ महसूस कर सकते है और अपने वेबसाईट को वहाँ पर Host कर सकते है।

इसमे आपका Shared Hosting के मुकाबले वेबसाईट का लोडिंग स्पीड सही होता है जिससे की यूजर को किसी तरह के कोई दिक्कत नहीं होता है और आपका ट्राफिक को झेलते रहेगा और ये थोड़ा महंगा भी आएगा।

VPS (Virtual Private Server) Hosting Kyon Kharide?

जैसा की हम सब पहले ही बोले की अगर आप Shared Hosting का उपयोग कर रहे है और आपको लगता है की आपका वेबसाईट का लोडिंग स्पीड कम होना चाहिए तो आप उसके बदले VPS Hosting खरीद सकते है इसमे कोई रोक टॉक नहीं है जहां पर आपको Shared Hosting से अच्छा Result मिलेगा।

Cloud Hosting 

Cloud Hosting मे कोई एक Special Server आपके वेबसाईट को होस्ट नहीं कर रहा होता है बल्कि कई सारे सर्वर मिलकर आपके वेबसाईट को होस्ट कर रहे होते है और इससे फायदा ये होता है की आपका साइट का Loading Speed कम हो जाता है और आपका साइट जल्दी से खुलने लगता है।

Cloud Hosting Kyon Kharide?

इसमे सबसे बड़ी बात ये है की आप किसी भी समय अपने सर्वर के साइज़ और मेमोरी दोनों बढ़ा सकते है जिससे की आपका पैसा तो ज्यादा लगेगा लेकीन इससे अगर आपके ट्राफिक आ रहा होगा तो आपका साइट कभी डाउन मे नहीं जाएगा।

Also Read 

Website कैसे बनाये | 10 मिनट में सीखे

ब्लॉग का Full SEO कैसे करे ?

Conclusions Of Web Hosting Kya Hai?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Web Hosting Kya Hota Hai? है से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जहां से आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल सके।

Leave a Reply