Upstox Kya Hai? | अपस्टॉक्स क्या है हिंदी में

  • Post comments:4 Comments

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है की Upstox Kya Hai? ( अपस्टॉक्स क्या है? ) जिससे की आपको इसके बारे में सही से और सभी तरह के जानकारी हो जाये. अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

Upstox Kya Hai

आपने देखा होगा की कोई बिज़नस या कंपनी अपना बिज़नस को लगातार बढ़ा रहे है तो क्या आप ये सोचे है की वो ऐसा कैसे कर लेते है?, वो इसलिए ऐसा करते है क्योंकि वो अपना फायदा के कुछ प्रतिशत पैसा इन्वेस्ट करते है शेयर मार्किट में.

तो चलिए बिना समय गवाय जानते है की Upstox Kya Hai In Hindi? के बारे में.

Upstox Kya Hai?

Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप स्टॉक मार्किट में, म्यूच्यूअल फण्ड में तथा SIP में अपना पैसा को इन्वेस्ट कर  सकते है, ये बड़े बड़े ब्रोकर कंपनी में से एक है जो की लगभग 15 सालो से ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने का फीचर लोगो को देते आ रहा है.

Upstox एक प्रकार के कंपनी है जो की मोबाइल Application और वेबसाइट दोनों पर काम करता है, Upstox का अभी के समय में 15 लाख से उपर के एक्टिव यूजर है और इसका ब्रोकर चार्ज भी बहुत कम है जिसके कारण लोग इसका उपयोग ज्यादा करते है.

Yaha Click Karke Upstox Account Open Kare

अगर आप पिछले साल के बात करे तो इसका ग्रोविंग रेट 148% था जो की सबसे अच्छा है और जैसा की हम सब जानते है की शेयर मार्किट में पैसा कमाने के लिए आपको शेयर को खरीदना और बेचना दोनों होता है, तो अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन से भी शेयर मार्किट में पैसा आसानी से लगा सकते है.

Upstox का मालिक RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी है जो की मुंबई में है और  जिनके C- Founder रवि कुमार और रघु कुमार है. भारत के बड़े बड़े बिज़नसमैन जैसे की रतन टाटा, जीवीके डेविस इत्यादि जैसे लोग Upstoxमें इन्वेस्ट करते है और वहन से उन्हें फायदा होता है.

Upstox में Demat & Trading Account Open Ke Liye Jaruri Documents –

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की Upstox में Demat & Trading Account Open कैसे करें? तो उसके लिए आपको शुरू में कुछ चार्ज देने पड़ेंगे जैसे की 250 या ३०० रूपये और उसके बाद आप अपने जरूरी कागजातों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे और वो चेक करने के बाद आपको अप्रूवल देंगे.

लेकिन उससे पहले आपको कागज पर ध्यान देना होगा की कागजात क्या क्या चाहिए जिससे की आप सही से Upstox पर अपना अकाउंट बना ले. तो Upstox पर अपना अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित कागजातों की जरूरत पड़ेगी-

  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ जैसे की – ( वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि )
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो – २ पीस 
  • अकाउंट खोलने वाला फॉर्म

Also Read:-

WazirX Me Trading Kaise Kare?
WazirX Kya Hai?

Upstox Me Demat Account Kaise Khole?

 

  • सबसे पहले आप Upstox pe click Kare
  • वहां अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसको वहां पर Sign Up पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद वहां पर आपको बताया जायेगा की कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको रेडी रखना है जिससे की आप अपने आप को Approve करवा सको और उसके बाद आप Continue पर क्लिक करे.
  • अब आपको वहां पर अपना पैन कार्ड नंबर और उसके बाद डेट ऑफ़ बर्थ डालना है और उसके बाद Next पर क्लिक करे.
  • अब वहां पर पूछे गए सवालों का सही से जवाब देना है जैसे की आपका जेंडर क्या है, आप सिंगल हो या मैरिड हो?, आपका साल का इनकम कितना है इत्यादि जैसे बेसिक सवाल पुछे  जायेंगे, और सब सवाल का जवाब देने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
  • अब वहां पर आपको बताया जायेगा की आपको फ्री स्टॉक चाहिए? तो वहां पर आपको Yes, I want a free stock को सेलेक्ट करना है.
  • अब आपको वहां पर आपका एड्रेस शो होगा तो अगर आप चाहो तो उसको एडिट कर सकते है और अगर नहीं चाहते है तो आप Yes, These Details Are Correct पर क्लिक करना है.
  • अब आपको डिजिटल सिग्नेचर करना होगा और सिग्नेचर करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको वहां पर बताया जायेगा की एक सेल्फी क्लिक करना है तो उसके लिए आपको Next पर क्लिक करना है और वहां पर आप परमिशन देकर आप सेल्फी क्लिक करेंगे और उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
  • अब वहां पर आपको बैंक डिटेल डालने को बोला जायेगा तो आप अपना नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर Next पर क्लिक करेंगे जिससे की अगर आप कोई शेयर खरीदेंगे तो आपका अकाउंट से पैसा कटेगा और जो शेयर आप बेचेंगे तो आपका पैसा उसी अकाउंट में आएगा.
  • अब आपको अपना ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा तो उसमे आपको एक कोड जायगा उसको वहां पर टाइप करना है और Next पर क्लिक करना है.
  • अब आपको वहां पर बोलेगा की आपको One Time Payment करना है जो की 249 रुपया है और ये हमेशा बदलते रहता है.आप पेमेंट जैसे चाहो वैसे क्र सकते है जैसे की UPI के द्वारा या नेट बैंकिंग के द्वारा इत्यादि.
  • अब आपको वहां पर अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है.
  • अब आपको वहां पर आधार इ सिग्न पर क्लिक करना है और थोडा सा वेट करना है जिसके बाद आपका वेबसाइट NSDL का वेबसाइट खुलता है और वहन पर आपका आधार नंबर डालना है और उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको वहां पर डालना है और आपका इ Sign का डॉक्यूमेंट डाउनलोड हो जायेगा और उसके बाद आपको कुछ समय के बाद आपका Upstox पर demat अकाउंट बन जायेगा.

Conclusions Of Upstox Kya Hai?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Upstox Kya Hai? ( अपस्टॉक्स क्या है? ) से रिलेटेड है और अगर आपको इससे रिलेटेड किसी तरह के मन में डाउट हो तो निचे कमेंट जरुर करे.

 

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply