Twitter Par Tweet Kaise Kare 2021- Hindimemaster

  • Post comments:2 Comments

दोस्तों आज हम जानेंगे की Twitter Par Tweet Kaise Kare ?( ट्विटर पर ट्वीट कैसे करे ) ताकि आपका Knowledge और अपना सोच को लोगों के बीच Share कर सके और इससे ये लाभ है की लोग आपको Follow करेंगे ।

Twitter Par Tweet Kaise Kare
हम सभी जानते है की Social Media Platform का ताकत क्या है, पहले के नेता मीडिया से डरते थे लेकिन आज सब Social Media पर Active है और वो हमेशा अपना सोच Twitter पर ही Share करते है और लोग तक अपना Knowledge Share करते है ।
हम सबको ये फायदा मिलता है की हम अपने सोच को Direct उपर के अधिकारी एवं नेतावों तक पहुँचा सकते है और उनको बता सकते है की हमारे मन मे उनके प्रति क्या है और उनका Help भी ले सकते है इसी के माध्यम से और बहुत कर सकते है ताकि हम अपना काम के साथ साथ Social Media Platform पर ध्यान दे सके ।
आपको जान के हैरानी होगी की न्यूज वाले सभी लोग Social Media पर नजर रखे रहते है की कौन से नेता किसके बारे मे क्या Tweet कीये है और विपछ वाले नेता उनको क्या बोले है मतलब की ये सब खोजने के लिए एक आदमी की वहाँ पर जरूरत होती है जो सिर्फ ये पता करते है की कौन अभी क्या बोले है ।
Twitter पर Tweet करना बहुत ही आसान है और वो भी एकदम बढ़िया तरीका से आप इस Article के मदद से जान पाइएगा तो चलिए जान लेते है की Twitter Par Tweet Kaise Karte Hai? ( ट्विटर पर ट्वीट कैसे करते है ) ताकि आप भी अपना सुझाओ को Share कर सकते है ।

Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?

मैं जो अभी Steps को बता रहा हूँ उसको ध्यान से से Follow कीजिएगा तभी आप जान पाइएगा की Twitter Par Tweet Kaise Kare?
  • सबसे पहले आपको Twitter को खोलना है और उसके बाद दायें तरफ नीचे मे एक Pencil जैसा Blue Option होगा उसपर Tap करना है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • अब वहाँ पर आप जो चाहो टाइप करो और उसके बाद अगर आपको किसी को Tag करना है तो आप @ लिख कर उसका नाम लिख सकते है जिससे वो Tag हो जाएगा आपके पोस्ट मे ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • आप चाहो तो कुछ hashtags भी लिख सकते है जिसको लिखने के लिए आपको # लिखने के बाद आगे का words बिना Space के लिखना है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • अब आपको नीचे मे Tap करके Photo भी डाल सकते है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • अब आप Gif भी लगा सकते है जिसको Animation वाला विडिओ कहते है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • आप चाहो तो Troll कर सकते है और साथ मे Options दे सकते है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • अब आप चाहो तो अपना Location दे सकते है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • और ये Show कर रहा है आपका Characters मतलब की Twitter मे कुछ Specific Characters तक ही आप कुछ Post कर सकते है ।
Mobile से Twitter पर ट्वीट कैसे करे ?
  • अब आप उपर मे Tweet का Option आ रहा होगा उसपर Click करके Tweet कर दे ।
अब आशा करता हूँ की अभी समझ मे आ गया होगा की Twitter Par Tweet Kaise Kare?

Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?

  • सबसे पहले अपने Computer या Laptop मे Start पर Click कीजिए ।
Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?
  • अब Microsoft Store खोलना है।
Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?
  • अब उसमे Twitter Search करना है ।
Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?
  • अब Twitter के Icon पर Click करना है ।
Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?
  • अब इसको Install करना है ।
Windows 10 Me Twitter Kaise Install Kare?
NOTE- अगर Microsoft Store खोलने के बाद email आईडी माँगता है तो आपको नया ईमेल आईडी बनाना होगा और उसके बाद ही Download होगा और फिर भी नहीं होता है तो आप Windows Update वाला Service को Manual पर Select कर दीजिए उसको करने के लिये नीचे बताए गए steps को फॉलो कर लीजिए – 
RUN – services.msc – windows update -Stopped ko Manual पर  Select करके Apply कर दीजिए । 

Computer Se Twitter Par Tweet Kaise Kare?

  • Twitter को Open कीजिए आप चाहे तो Direct Browser से भी Open कर सकते है । अब वहाँ पर आपको Log In कर जाना है अपने Account से ।
Computer Se Twitter Par Tweet Kaise Kare?
  • अब वहाँ पर आपको What’s on Your Mind? का Option आएगा उसपर Click कीजिए ।
Computer Se Twitter Par Tweet Kaise Kare?
  • अब आप जो चाहे वो लिखिए उसके बाद उपर बताए गए Instruction पढिए जो की मोबाईल के लिए बताया गया है वैसे ही सब Menu मिल जाएगा इसमे ।
  • अब जब सब कर दिए तो आप Tweet पर Click कर दीजिए ।
Computer Se Twitter Par Tweet Kaise Kare?
Conclusions
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अभी पता चल गया होगा की Twitter Par Tweet Kaise Kare?। 

This Post Has 2 Comments

  1. Matthias

    Hi Dear, are you truly visiting this website on a regular basis, if so after that you will definitely
    take good knowledge.

  2. Christal

    Thanks designed for sharing such a fastidious thinking,
    piece of writing is good, thats why i have read it entirely

Leave a Reply