Tags Kya Hai Aur Ise YouTube Video Me Kaise Lagaye?

  • Post comments:0 Comments

Tags Kya Hai Aur Ise YouTube Video Me Kaise Lagaye? – टैग्स और कीवर्ड दोनों एक ही होता है मतलब की अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो उसी को कीवर्ड कहते है और अगर आप यूट्यूब विडिओ बनाते है और उसमे उपयोग करना चाहते है तो उसको टैग्स कहते है ।

youtube video me tag kaise lagate hain

किसी के मन मे जो सवाल होता है और वो जब गूगल या यूट्यूब पर सर्च करता है उसको कीवर्ड कहते है जैसे की माँ लीजिए की आपको जानना है की गूगल क्या है और अगर आप उसको गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते है तो वो एक प्रकार का टैग्स या कीवर्ड है ।

अब आप जान गए की Tags Kya Hota Hai? अब हम जानते है की इसको अपने विडिओ के लिए कैसे ढूँढे या इसको कैसे अपने विडिओ मे लगाया जाता है । ऐसे बहुत सारे मेथड को जानेंगे ताकि हम आसानी से खोज सके और उसको अपने विडिओ मे लगा सके ।

चलिए जानते है की Youtube par tag kaise kare? और youtube video me tag kaise lagate hain

 

Tags Kya Hai Aur Ise YouTube Video Me Kaise Lagaye?

1. Google के द्वारा

अगर आप गूगल के द्वारा टैग्स चाहते है अपने विडिओ के लिए तो आप गूगल पर सर्च करे अपने टॉपिक के बारे मे जैसे की अगर मैं एक विडिओ बनाया हूँ की यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए ? तो मैं गूगल पर जाकर लिखूँगा की यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?
youtube video me tag kaise lagate hain
और उसके नीचे मे चले जाएंगे और देखेंगे की suggestion क्या दिखा रहा है नीचे मे उसको एक जगह पर लिख लेंगे या फिर उसको अपने विडिओ मे लगा लेंगे ।
youtube video me tag kaise lagate hain
नीचे के साथ साथ लोग क्या पूछ रहे है उसके बारे मे भी जान ले जो की गूगल के बीचों बीच मे मिलेगा ।
youtube video me tag kaise lagate hain

2. UberSuggest

ये एक फ्री कीवर्ड रिसर्च है जिसमे आप अपने यूट्यूब के लिए टैग्स या फिर अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है जो की एकदम सही है और अगर आपके पास गूगल का ईमेल है तो आप फ्री मे 100 कीवर्ड रिजल्ट जान सकते है ।
अब इसका उपयोग जानते है की कैसे इसका उपयोग करके हम अपने विडिओ के लिए टैग्स खोज सकते है ।
सबसे पहले आप ubersuggest के वेबसाईट पर चले जाइए और उसके बाद वहाँ साइन इन कर लीजिए और उसके बाद Keyword Overview मे क्लिक करे और उसके बाद वहाँ पर आप अपने विडिओ के टॉपिक को डालना है । और उसके बाद उससे रिलेटेड आपको ढेर सारा टैग्स मिल जाएगा और आपको उस चीज को टैग्स मे लगा दीजिए।
इसके बाद आपको अपने विडिओ मे ढेर सारा Views और Watch Time मिल जाएगा तो गूगल मे भी रैंक हो जाएगा और इसका मतलब है की अब आपका चैनल चलने वाला है ।
youtube video me tag kaise lagate hain

3. YouTube Suggestion

आप देखते होंगे की जब आप यूट्यूब को खोलते है और उसपर किसी चीज को सर्च करते है तो वहाँ पर आपको Suggest मिलता है की आप इस बात को सर्च कर रहे है शायद, उसके बाद जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो उससे रिलेटेड सभी विडिओ को आपके सामने पेस किया जाता है और आप उसको देख के नालिज लेते है ।
इसलिए अगर आपको अपने विडिओ के लिए टैग्स चाहिए तो सबसे पहले आपको यूट्यूब का ही मदद लेना चाहिए और वहाँ पर जो सर्च मे  लिखा हुआ रहता है उसको अपने विडिओ मे टैग्स लगा लेना है उसके बाद कुछ देर मे आपका विडिओ वहाँ पर दिखने लगेगा ।
तो चलिए जानते है की कैसे हम यूट्यूब के मदद से अपने विडिओ के लिए टैग्स खोज सकते है ।
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्युटर मे यूट्यूब खोलना है और उसके बाद उसमे अपने विडिओ के टॉपिक को सर्च करना है जैसे की अगर मेरा विडिओ का टॉपिक है की घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए हम यूट्यूब पर लिखेंगे की घर बैठे पैसे कैसे कमाए ।
youtube video me tag kaise lagate hain
अब ऊपर दिखाए गए फोटो से आप ये समझिए की जो नीचे suggestion आया है उसको अपने विडिओ के टैग्स मे लगाना है और इस बात को ध्यान रखे की वहीं टैग्स का उपयोग करे जो की आपके विडिओ मे include हो ये नहीं की जो मन मे आता है उसको ऐड कर दे ।

YouTube Video Me Tags Kaise Lagaye?

हमलोग अब जान चुके है की अपने विडिओ के लिए टैग्स कहाँ से खोजे ताकि हमारा विडिओ वायरल हो और लोगों तक हमारा दिया हुआ ज्ञान जाए । अब उसके बाद सीखते है की हम अपने विडिओ मे टैग्स कैसे लगाए ।
  • सबसे पहले आपको अपने विडिओ को बना लेना है और उसके बाद यूट्यूब खोलना है । अब उसके बाद उपर मे दायें तरफ प्लस का बटन आएगा उसपर क्लिक करना है । और Upload a video सिलेक्ट करना है ।
  • अब उसके बाद अपने विडिओ डाल देना है और उसके बाद नीचे जाना है जहां पर आपको More Option लिखा रहेगा उसपर क्लिक करना है और नीचे मे आपको Tags लिखने का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर आप अपना विडिओ से रिलेटेड सभी टैग्स को ऐड कर दे ।
  • कुछ देर बाद जब आप सर्च कीजिएगा तो यूट्यूब पर आपका विडिओ शो करने लगेगा और अगर ज्यादा Views आ जाता है तो एकदम ऊपर मे भी शो कर सकता है ।
Read Also –
Conclusions Of Tags Kya Hai Aur Ise YouTube Video Me Kaise Lagaye?
दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको पता चल गया होगा की Tags Kya Hota Hai?, Tags Kaise Search Kare? और  Youtube video me tags kaise lagate hai?, अगर आपको यूट्यूब से रिलेटेड किसी भी तरह के जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट करे मैं उस टॉपिक पर जल्दी से आर्टिकल लाने का कोशिश करूंगा ।

Leave a Reply