Personal Loan Kya Hai? Personal Loan Kaise Len?

  • Post comments:0 Comments

Personal Loan एक प्रकार का लोन होता है जिसमे आप किसी भी चीज को लेने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते है, जो की अगर आप किसी और लोन लेने जाएंगे तो उसमे आपको अपना कारण बताना होगा और उसके बाद उस लोन का केटेगरी के अनुसार लोन को रखा जाता है।

Personal Loan Kya Hai?

जैसे की अगर आपके पास घर नहीं है और आप घर बनाना चाहते है और उसके लिए आपको लोन चाहिए तो आपको उसके लिए Home Loan लेना पड़ेगा या इसको कह सकते है की इसको Home Loan के Category मे रखा गया है।

लेकीन अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो उसके लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत हो उसके लिए आप पर्सनल लोन ले सकते है और ये लोन लेने वाले के ऊपर निर्भर है की वो उस लोन को कैसा उपयोग मे लाएगा। जैसे की अगर आपको अचानक से किसी चीज को लेने के लिए सुझा और उस वक्त आपके पास पैसे नहीं है तो आप उस वक्त पर्सनल लोन लेकर अपना सपना को पूरा कर सकते है।

Personal Loan की सबसे खास बात ये है की इसमे आपको जितना पैसा आप लोन के तौर पर लिए है उसको एक बार मे भरने की जरूरत नहीं है बल्कि आप उसको किश्त मे भी दे सकते है की मुझसे हर महीने आप 5000 रुपया ले लिया कीजीए, जिससे होगा ये की आपको ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा और आप आसानी से काम कर सकते है।

 

Personal Loan Kaise Len? 

Personal Loan के लिए सबसे बड़ी बात ये है की इसमे आपको जल्दी से और आसानी से आपको तुरंत लोन मिल जाता है जिससे की आपको किसी तरह के कोई परेशानी हो रही होती है तो उससे आपको निवारण मिल जाता है, जैसे की अगर आपको किसी रिश्तेदार को पैसे देना है तो उस वक्त आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

Personal Loan की आपकी कितनी जरूरत है उसपर निर्भर करता है की आपको क्या करना चाहिए, जैसे की सबसे बड़ी बात ये है की आपको ये देखना है की आपको लोन कितना चाहिए उसके अनुसार ही आप लोन ले, जैसे की आप अभी घर मे काम लगाए है और आपको लगता है की आपका काम 100000 मे हो जाएगा तो उस वक्त आप 100000 का ही लोन ले।

अगर आपको एक कार लेना है और उस वक्त आपको लगता है की आपको 200000 की जरूरत है तो उस वक्त आप 200000 का ही लोन ले क्योंकि अगर आप ज्यादा लेते है तो आपको उतना भरना भी है और ऊपर से आप जितना लेट करेंगे उतना ही आपका ब्याज बढ़ते रहेगा।

तो इससे अच्छा है की आपको जितना जरूरत है उतना का ही लोन ले और उसके बाद धीरे धीरे उसके पैसे को लौटा दीजिए, क्योंकि अगर आप समय से नहीं लौटाएंगे तो आप पर ब्याज चलते रहेगा जो की आपको उतना पैसा को ज्यादा देकर चुकाना होगा।

Also Read:

What is Insurance in Hindi ?

WazirX Kya Hai?

WazirX Me Trading Kaise Kare?

Stock Market Kya Hai?

Personal Loan Lene Ki Eligibility Kya Hai?

सबसे बड़ी बात ये है की आपको लोन कितना मिलेगा वो इसपर निर्भर करता है की आप महीने का कितना कमाते है, क्योंकि इसी से सब कुछ साफ होता है, ऐसा नहीं है की अगर आप ज्यादा नहीं कमाते है तो आपको ये लोन नहीं मिलेंगे, आपको लोन जरूर मिलेंगे लेकीन वो कम होगा।

आप महीने का जितना कमाएंगे उतना ही आप लोन लेने का क्षमता बढ़ जाएगा क्योंकि वहाँ पर देखता है की आप इतना कमा रहे है तो आप उसके पैसे को लौटाएंगे।

Personal Loan Hi Kyon Chune?

पर्सनल लोन बाकी सब लोन से काफी अलग है जिससे की ये जरूरत वाले लोगो के लिए काफी फायदेमंद होते है क्योंकि इसमे पैसे भी आसानी से मिल जाते है और ऊपर से इसमे बाकी लोन के तुलना मे Document भी कम लगते है, जिससे की आम लोगो को ज्यादा आसानी होता है पर्सनल लोन लेने मे।

इसमे कम ब्याज डर लगता है और ऊपर से जल्दी अप्रूवल मिल जाता है और उसके साथ इसमे EMI के सुबिधा मिल जाता है इसलिए ये काफी ज्यादा अच्छा है। इसलिए अगर आपको लोन चाहिए तो आप पर्सनल लोन ही चुने और इसका भरपूर उपयोग करे।

Personal Loan Ke Fayde –

किसी भी गारंटी की कोई ज़रूरत नहीं

जैसा की और दूसरे लोन मे होता है की लोन लेने से पहले आपको गारंटी चाहिय होता है लेकीन इसमे आपको किसी तरह के कोई गारेंटर की जरूरत नहीं होता है।

कहीं भी करें इस्तेमाल

अगर आप बैंक मे पर्सनल लोन के लिए अप्लाइ करते है तो उससे बैंक वाले लोगो का आपको क्या करना है उस चीज को जानने मे कोई इन्टरिस्ट नहीं होता है बल्कि आप कितना कमाते है उसमे Interest होता है जिससे की उनका दिया हुआ लोन सही से और जल्दी से उनतक पहुँच जाए।

आप पर्सनल लोन के नाम से लिए हुए पैसे को कहीं भी खर्च कर सकते है मतलब की वो आपका पैसा है आप जहां चाहे उसका उपयोग करे उससे बैंक या किसी कंपनी को कोई मतलब नहीं है बस उसका पैसा समय पर चाहिए, जो की आपको बाद मे पेमेंट करना होगा।

कम ब्याज दर

जैसा की हमने पहले ही बताया की अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो इसमे बाकी लोन से कम ब्याज लगते है जिससे की आप जितना भी पैसा लेते है उसका कम ही ब्याज देना होता है और आपको किसी तरह के ज्यादा लोड नहीं होता है।

और इसमे आपको Select करना होता है की आप कितना दिन मे पैसे को लौटा देंगे जिससे की आपका ब्याज बढ़ता है और उसी के अनुसार घटता है, तो इस चीज का आप ख्याल रख सकते है, मतलब की अगर आप जल्दी दे देंगे तो आपका ब्याज घटेगा और अगर आप लेट से देंगे तो आपका ब्याज बढ़ेगा।

Personal Loan Me Kya Document Lagta Hai?

  • ID प्रूफ़
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • फोटोग्राफ

Conclusions Of Personal Loan Kya Hai?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की पर्सनल लोन क्या है? ( Personal Loan Kya Hai? ) से रिलेटेड है अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से मिल जाए।

Leave a Reply