Pan Card Kya Hota Hai? : कभी कभी ऐसा होता है की जब भी हम किसी सरकारी काम करने के लिए जाते है तो वो लोग पैन कार्ड की मांग करते है और हमे अपने पैन कार्ड को उनको देना होता है लेकिन ये कभी नहीं सोचे होते है की Pan Card Kyu Jaruri Hai?

जैसा की हम सभी जानते है की भारत के नागरिक होने के सबूत के तौर पर आपके पास कुछ दस्तावेजों को होना जरूरी है जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स और पासपोर्ट इत्यादि जिसके माध्यम से आप अपने आप को भारत के नागरिक कह सकते है और आप साबित कर सकते है ।
वैसे ही हर देश के लिए अलग अलग दस्तावेज है जिसके माध्यम से ये पता लगाया जा सकता है की ये आदमी किस देश का रहने वाला है और इसका क्या नाम है।
वैसे मे एक आता है पैन कार्ड, जिसका उपयोग Financial Transaction के लिए किया जाता है जिसको ज्यादातर उपयोग बैंक मे अकाउंट खुलाते वक्त होता है जिसमे आपको 10 अंक का एक यूनीक कोड रहता है जो की Alphabet और Number के साथ दिया हुआ होता है ।
इसका इतना ही काम नहीं है ये तब भी काम आता है जब आप अपने घर मे रखे हुए गहने को बेचने जाते हो या फिर जब आप नया गैस कनेक्शन लेने जाते हो तब भी इसका उपयोग होता है ।
Pan Card Full Form – Permanent Account Number होता है जो की Income Tax Department Central Board For Direct Taxes ( CBDT ) के द्वारा बनाया जाता है और ये एक आदमी के सिर्फ एक ही कार्ड बन सकता है ।
पैन कार्ड का उपयोग अपने कमाए हुए पैसे के इनकम टैक्स भरने के लिए किया जाता है जो अपने कमाई के कुछ हिस्से को सरकार को देना होता है और अगर आपके पास पैन कार्ड होगा तो वो एकदम जल्दी से और आसानी से हो जाएगा ।
इस पहचान पत्र मे आपका नाम, आपका फोटो, जन्मतिथि, एक यूनीक कोड और आपके पापा का नाम लिखा हुआ रहेगा और साथ मे आपका Signature भी रहेगा ।
![]() |
Image Credit – Pan Card Images, Stock Photos & Vectors | Shutterstock |
Pan Card In Hindi Meaning – Pan Card Ko Hindi Me स्थाई खाता संख्या Kahte Hai.
Also Read –
What Is IP Address In Hindi – HindiMeMaster
Java Language Kya Hota Hai? – हिन्दी मे मास्टर
Wi-Fi Kya Hai Aur Iska Use Kyon Hota Hai? – HindiMeMaster
Conclusion
दोस्तों आज मैंने इस आर्टिकल मे बताया है की पैन कार्ड क्या है और पैन कार्ड का हिंदी मे मतलब क्या होता है? जिसको आपको जानना जरूरी होता है क्योंकि इसके बिना आपका कोई काम नहीं होने वाला है ।
[…] PAN Card Kya Hota Hai? – HindiMeMaster […]
[…] Read 📖 PAN Card Kya Hota Hai? – HindiMeMaster C Programming Language Kya Hota Hai Aur Kaise Sikhe? – HindiMEMaster Android Kya Hai? Aur […]
[…] है । Read Also- Wi-Fi Kya Hai Aur Iska Use Kyon Hota Hai? – HindiMeMaster PAN Card Kya Hota Hai? – HindiMeMaster C Programming Language Kya Hota Hai Aur Kaise Sikhe ? – HindiMEMaster Android Kya Hai? Aur Features […]
Pingback: Credit Card Kya Hai ? क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? - Hindi Me Master