Laptop Vs Desktop In Hindi क्या खरीदे?

  • Post comments:8 Comments

Laptop Vs Desktop In Hindi – दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की आपके लिए कौन सा कंप्युटर जरूरी है लैपटॉप की डेस्कटॉप तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आपको इसमे बताया गया है की ऐसा कौन सा बात है जिसके कारण आपको डेस्कटॉप और लैपटॉप के साथ जाना चाहिए ।

 

 

 

अक्सर ऐसा लोग भी होते है जिनको कोई गाइड करने वाला नहीं होता है की कौन सा कंप्युटर कैसा काम करता है और किसको लेना चाहिए, मतलब की अपने काम के अनुसार मुझे कौन सा कंप्युटर लेना चाहिए उसके बारे मे कोई नहीं बताता है ।

आज हमलोग सारे चीजों को categories के साथ डिफाइन करेंगे और उसके बारे मे डीटेल मे जानेंगे ताकि आपको समझने मे आसानी होगा की हमे किस कंप्युटर के साथ जाना चाहिए तो चलिए जानते है ।

 

Table of Contents

Laptop Vs Desktop In Hindi

तो चलिए जानते है की Laptop Or Computer Me Kise Lena Chahiye?

Portable

जैसा की हम सभी जानते है की कंप्युटर या फिर डेस्कटॉप मे मानिटर, कीबोर्ड, माउस और सीपीयू ये सब अलग अलग होता है और वहीं लैपटॉप मे सभी एक जगह मे स्टोर रहता है और सुटकेश जैसा रहता है जिसको कहीं भी लेकर जा सकते है ।

लेकिन डेस्कटॉप मे अलग अलग भाग होने के कारण उसको बाहर नहीं ले जा सकते है या फिर एक जगह से दूसरे जगह नहीं लेकर जा सकते है जैसे की आप अगर घर मे काम कर रहे है और आपको लगता है की मैं घर से बाहर जाकर या फिर पार्क मे जाकर बैठ कर अपना काम करू तो आप ये नहीं कर सकते है ।

लेकिन वहीं अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप किसी भी जगह से काम कर सकते है चाहे आप travelling कर रहे हो तो आप उस टाइम भी काम कर सकते है क्योंकि लैपटॉप आपके बैग मे रहेगा और आप निकालकर आप काम करने लगेंगे ।

मेरा समझाने का मतलब ये है की अगर आपका काम Travelling जैसा हो या फिर एक जगह पर बैठ कर नहीं करने लायक हो तो आप लैपटॉप ले सकते है और अगर नहीं है जैसे की अगर ऑफिस मे कंप्युटर चाहिए तो आप डेस्कटॉप ले सकते है क्योंकि उसको लेकर आपको इधर उधर नहीं जाना है ।

ऑफिस के लिए ही नहीं मैं वो हरेक जगह का बात कर रहा हूँ जहां पर आपको एक जगह से दूसरे जगह नहीं जाना है जैसे की अगर आपका शॉप है तो आप उसमे डेस्कटॉप रख सकते है और उसी पर आपका सारा काम हो जाएगा ।

कौन जीता ? – इस जगह पर आपको लैपटॉप जीतता है ।

Power

अगर आप डेस्कटॉप लेते है तो उसमे आपका बैटरी नहीं लगा हुआ होता है जिसके कारण आपको बिजली से ही कंप्युटर पर काम करना होगा और वैसे जगह पर अगर आप काम करते है जहां पर बिजली नहीं रहता है या फिर आपका घर वैसे जगह पर है तो आप डेस्कटॉप नहीं ले ।

आप लैपटॉप ले लीजिए क्योंकि उसमे बैटरी रहता है और जब आपका काम हो तब आप उसपर काम कर ले और जब बिजली आए तो उसको चार्ज कर ले, एक लैपटॉप कमसे कम 4 घंटा का बैटरी चला सकता है ।

मतलब की आप लगातार 4 घंटा काम कर सकते है अपने लैपटॉप से वो भी अगर बिजली घर मे नहीं रहे तब भी, मान लीजिए की अगर आपके ऑफिस से फोन आता है की आपको ये काम करना है अभी और उस समय आपके घर मे बिजली नहीं है और आप डेस्कटॉप रखे हुए है तो आप वो काम नहीं कर सकते है ।

लेकिन वही अगर आपके पास लैपटॉप है तो उसी समय मे आप अपना काम कर सकते है । लेकिन एक बात और है की अगर आपके घर मे बिजली नहीं रहता है और आप फिर भी चाहते है की डेस्कटॉप ले तब आप इंवर्टर लेकर के काम चला सकते है ।

कौन जीता ? – इस जगह पर आपको लैपटॉप जीतता है ।

Speed

स्पीड तो प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करता है और दोनों का प्रोसेसर और रैम अगर सैम रहे तो आपका स्पीड मे कोई अंतर नहीं रहता है मतलब की दोनों का स्पीड सैम ही रहता है और इसमे किसी तरह के कोई दिक्कत नहीं रहता है ।

क्योंकि कोई भी प्रोसेसर का स्पीड सैम ही रहता है चाहे वो लैपटॉप के लिए हो या फिर डेस्कटॉप के लिए हो ।

Price

ये सबसे ज्यादा जरूरी है जिसको कहते है बजट। तो इसमे अगर हम सीधे बात मे बोले तो लैपटॉप महंगा होता है क्योंकि इसमे कंपनी खुद के अनुसार हार्डवेयर देती है मतलब की अगर आप एक लैपटॉप लेते है तो उसमे SMPS, रैम, प्रोसेसर, मदरबोर्ड और हार्ड डिस्क इत्यादि सभी कंपनी तय करती है की आपको क्या देना चाहिए ।

लेकिन वही अगर हम बात करे डेस्कटॉप की तो आप अपने मन से खुद के अनुसार इसमे चेंज कर सकते है जैसे की अगर आप रैम किसी और कंपनी के लगाना चाहते है तो वो लगा सकते है, मतलब की अपने अनुसार सभी हार्डवेयर को आप सेट कर सकते है । इसीलिए इसमे पैसा कम लग जाता है ।

कौन जीता ? – इस जगह पर आपको डेस्कटॉप जीतता है ।

Screen Size

लैपटॉप मे हमलोग देखते है की एक स्क्रीन लगा हुआ होता है जो की फिक्स रहता है हमेशा के लिए की जब भी लगेगा तो इतना ही साइज़ का लगेगा लेकिन वही अगर हमलोग डेस्कटॉप के बारे मे बोले तो उसमे आप अपने अनुसार कितना भी साइज़ का स्क्रीन लगा सकते है ।

अगर आपको बड़ा स्क्रीन पसंद है तो आप उसको भी अटैच कर सकते है चाहे वो कितना भी बड़ा हो HDMI और VGI केबल के द्वारा आप उसमे देख सकते है और अपने कम्प्यूटर के स्क्रीन को बड़ा करने मे उसका मदद ले सकते है ।

ये बात नहीं है की आपका लैपटॉप का स्क्रीन उतना बड़ा नहीं हो सकता है, लैपटॉप के स्क्रीन को भी आप बड़े मे कन्वर्ट कर सकते है उसी केबल के मदद से लेकिन बात ये है की लैपटॉप के स्क्रीन तो उतना ही बड़ा रहेगा न जितना की आपका दिया हुआ है ।

कौन जीता ? – इस जगह पर आपको डेस्कटॉप जीतता है ।

Component Change

इसका मतलब ये है की आप चाहकर भी लैपटॉप को घर मे नहीं खोल सकते है और उसमे कुछ लगा सकते है या फिर आप चाहो तो घर मे ही लैपटॉप को साफ कर दो अंदर से क्योंकि उसका सभी कम्पोनन्ट छोटे छोटे होते है और चुकी जगह कम रहता है तो सब एक दूसरे से सटे हुए होते है ।

इसलिए अगर गलती से भी एक भी वायर अगर टूट जाता है या फिर किसी तरह के कोई Problem आ जाता है तो आपको लेनी के देनी पड़ सकता है, इसलिए आपको लैपटॉप को घर पर नहीं खोलना चाहिए या फिर आपको अच्छी तरह से जानकारी हो तभी खोलने का प्रयाश करे ।

लेकिन वही अगर डेस्कटॉप के सीपीयू के बारे मे बात करे तो आप देखेंगे की उसको खोलना एकदम आसान है और उसमे आप जैसे चाहो वैसे साफ कर सकते है और हार्डवेयर को चेंज कर सकते है घर पर ही ।

इससे आपका पैसा बच जाएगा दुकान का और उसी से आप कुछ अलग काम कर सकते है ।

कौन जीता ? – इस जगह पर आपको डेस्कटॉप जीतता है ।

Rest

रेस्ट का बात यहाँ पर ये आता है की जैसा की डेस्कटॉप के लिए आपको टेबल और कुर्सी चाहिए आपको, जिसपर बैठ कर काम करना पड़ता है और अगर आप ज्यादा देर तक बैठे रहते है तो शरीर मे दर्द होने लगता है ।

तो उस समय सोचते है की लैपटॉप रहता तो थोड़ा बेड पर लेट कर चल लेते है या फिर पैर मोड कर आराम से बैठ कर चलाते लेकिन आप उस समय ऐसा नहीं कर सकते है लेकिन वही अगर आपके पास लैपटॉप रहे तो आप किसी जगह से जाकर चला सकते है और अपण काम कर सकते है वो भी एकदम आराम से ।

Difference Between Computer and Laptop In Hindi – इस जगह पर आपको लैपटॉप जीतता है ।

ये भी पढे –

PAN Card Kya Hota Hai? – HindiMeMaster

C Programming Language Kya Hota Hai Aur Kaise Sikhe ? – HindiMEMaster

Android Kya Hai? Aur Features Of Android – HindiMeMaster

व्हाट इस सर्वर इन हिंदी – What Is Server In Hindi?

 

Conclusions

तो दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको चल गया होगा की Laptop Vs Desktop In Hindi, Computer Vs Laptop In Hindi ताकि आप आसानी से जान सको की आपको लेना क्या चाहिए ?



This Post Has 8 Comments

  1. Nichole

    I really like looking through a post that will make people
    think. Also, many thanks for permitting me to comment!

  2. Pedro

    I think that what you said made a great deal of sense.

    However, what about this? what if you were to write a awesome title?
    I am not suggesting your information isn’t solid, however what if you added a title that grabbed folk’s attention? I mean Laptop Vs Desktop In Hindi
    क्या खरीदे? – Hindi Me Master is a
    little boring. You ought to peek at Yahoo’s home page and
    watch how they create article headlines to get viewers interested.

    You might try adding a video or a related picture or
    two to get readers interested about what you’ve got to say.
    In my opinion, it might bring your posts a little bit more interesting.

  3. Lashawn

    Heya this is kind of of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or
    if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding
    experience so I wanted to get advice from someone with experience.
    Any help would be greatly appreciated!

  4. Caridad

    Its such as you read my mind! You seem to understand a lot about this, like
    you wrote the e-book in it or something. I believe that you just could do with a few percent
    to force the message house a bit, however other than that, this is fantastic blog.
    A great read. I’ll definitely be back.

  5. Maya

    Hey there! Do you know if they make any plugins to assist
    with Search Engine Optimization? I’m trying to
    get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Cheers!

  6. Genia

    I like what you guys are up too. Such clever work and
    reporting! Keep up the great works guys I’ve included
    you guys to my personal blogroll.

  7. Sophie

    Wow, superb weblog layout! How lengthy have you ever been running a blog for?
    you make blogging look easy. The total glance of your website is great, let alone the content!

Leave a Reply