दोस्तों क्या आप भी इंस्टाग्राम पर एकदम बढ़िया सा Bio लिखना चाहते है और नहीं जानते है की Instagram Par Bio Kaise Likhe? तो आज हम उसी के बारे मे बात करने वाले है की कैसे हम अपने Instagram पर एक बढ़िया सा Bio लगाए और लोगों को Surprise करे ।

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की Instagram एक प्रकार का Social Media Platform है जहां पर हम हमेशा चाहते है की एक बढ़िया स Profile को सजा दें ताकि कोई भी अगर हमारे Profile पर आए तो उसे अच्छा लगे और लोगों को उसके बारे मे जानकारी भी दे की इसका Profile जैसा ही हमारा प्रोफाइल दिखना चाहिए ।
आज के युग मे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपको सभी सोशल मीडिया पर रहना ही है क्योंकि सभी लोग किसी न किसी जगह पर अपना Account बनाते ही है और हमेशा Active रहते है लेकिन Instagram पर उतना मज़ा नहीं आता है जितना की Facebook पर क्योंकि यहाँ पर आपको तरह तरह के Group Join कर सकते है और वहाँ से कुछ बढ़िया सा ज्ञान ले सकते है ।
तो चलिए अब जान ही लेते है की Instagram Par Bio Kaise Likhte Hai और How to make instagram profile attractive in hindi ताकि जो भी लोग आपके प्रोफाइल पर आए वो आपको बिना फॉलो किए नहीं जाए ।
Instagram Par Bio Kaise Lagaye?
-
- Instagram का Application खोले और अब अपने Profile या फिर आप कह सकते है Account पर Tap करे ।
-
- अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है ।
-
- अब वहाँ पर नीचे मे आपको Option आएगा जिसमे Bio करके लिखा रहेगा उस जगह मे आप जो चाहो टाइप करो जिसको आप अपने प्रोफाइल मे दिखाना चाहते है ।
-
- बस अब आपका काम हो गया और अब अप Bio सेट कर चुके है और जब भी कोई आदमी आपका प्रोफाइल चेक करेगा उसमे आपका वही Bio दिखाएगा जिसको आपने सेट किया है अभी ।
अपना लैपटॉप से Instagram पर Bio कैसे लिखे ?
दोस्तों क्या आप भी Laptop Se Instagram Par Bio Kaise Likhe? का तरीका खोज रहे है जिससे आप आसानी से अपना Instagram Bio लिख सके और उसके बाद आप अपने प्रोफाइल को attractive बनाना चाहते है तो चलिए जानते है की ये कैसे संभव है और कैसे करेंगे की हमारा काम हो जाएगा ।
- सबसे पहले अपने कंप्युटर के कोई भी Browser खोलना है उसके बाद आपको Instagram Website पर जाकर Log In कर जाना है और उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है ।
तो बताए गए सभी बातों पर ध्यान देकर आप बढ़िया से एकदम Attractive Bio लगा सकते है और उसके बाद आपका काम हो जाएगा ।
Conclusions
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये Post पसंद आया होगा जो की Instagram Par Bio Kaise Likhe? के बारे मे था और उसके बाद उसमे मैंने आपको मोबाईल मे भी बताया और साथ मे कंप्युटर मे भी बताया जिससे आप समझ के अपना काम कर सकते है ।
अगर आपको किसी चीज के बारे मे जानना हो तो नीचे कमेन्ट मे जरूर लिखे या फिर आप हमारे email id – asktome.manish@gmail.com पर मेल कर सकते है जिससे आपको आसानी हो ।