Learn In #2 Minutes – How To Generate Sitemap For Blogger In Hindi?

  • Post comments:2 Comments

How To Generate Sitemap For Blogger In Hindi? – दोस्तों एक सबसे ज्यादा कॉमन गलती जो की सभी लोग करते है वो है की वो साइटमैप को गूगल सर्च कॉनसोल मे ऐड नहीं करते है या फिर बिंग वेबमास्टर टूल मे नहीं डालते है जिसके कारण गूगल को पता नहीं चलता है की आपके वेबसाईट मे कोई पोस्ट पब्लिश हुआ है।

sitemap
sitemap

इसलिए जब आप अपना वेबसाईट बनाए है तो उसके लिए साइटमैप जरूर बनाए है और उसके बाद उसको गूगल सर्च कॉनसोल या बिंग वेबमास्टर टूल मे सबमिट करेंगे जो की मैं आपको यहाँ पर बता दूंगा। तो चलिए जानते है की How To Generate Sitemap For Blogger?

Table of Contents

How To Generate Sitemap For Blogger?

ब्लॉगर के लिए साइटमैप जेनरैट करना एकदम आसान है जो की बस आपको अपने साइट के आगे / लगाकर Sitemap.xml लगा देना है बस उसके बाद आपका काम हो जाएगा और इसको अब आप जहा जहां आप चाहते है वहाँ पर जाकर अपने वेबसाईट के साइटमैप को सबमिट कर सकते है। जैसे की मेरा डोमेन – https://hindimemaster.in है तो इसका साइटमैप https://hindimemaster.in/sitemap.xml होगा।

वैसे ही आप अपने वेबसाईट के साथ अपना साइटमैप जेनरैट कर सकते है और इसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। अब चलिए जानते है की साइटमैप क्या होता है और इसको कैसे सबमिट करे।

साइटमैप क्या होता है ? ( Sitemap Kya Hota Hai? )

साइटमैप आपके वेबसाईट या ब्लॉग के लिंक का रिकार्ड होता है जो की सर्च कॉनसोल को हेल्प करता है की आपके वेबसाईट मे कोई नया लिंक आया है उसको आप क्रॉल करो और उसको इंडेक्स करो। और आप अगर ये जानना चाहते है की आपका वेबसाईट कब क्रॉल हुआ है तो उसके लिए आप अपना साइटमैप को सर्च करे।

sitemap of hindimemaster.in
sitemap of hindimemaster.in

ऊपर के फोटो मे आप देख सकते है की मेरा पोस्ट का साइटमैप लास्ट 14 मार्च 2021 को 2 बजकर 55 मिनट मे क्रॉल हुआ है। तो अगर उसके बाद आपका वेबसाईट मे किसी भी प्रकार के नया पोस्ट आया होगा तो वो उसको इंडेक्स नहीं करा है और अब उसके बाद धीरे धीरे आपके लिंक तक पहुचेगा तो आपका वो पोस्ट क्रॉल हो जाएगा और उसके बाद इसका डेट बदल जाएगा।

साइटमैप को गूगल सर्च कॉनसोल मे कैसे सबमिट करे ? / Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare?

Sitemap Ko Google Search Console Me Submit करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको गूगल सर्च कॉनसोल मे चले जाना है और अपने ईमेल से लोग इन कर जाना है। अब आप बाएं तरफ के मेनू मे नीचे मे ऑप्शन आएगा Sitemap का उस पर क्लिक करे ।
Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare?
Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare?
  • अब आपको साइट के आगे बस Sitemap.xml लिख देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। अब आपको कुछ देर इंतेजार करना है और पेज को रिफ्रेश करना है। उसके बाद वहाँ पर आपका साइटमैप सक्सेस लिखा हुआ आ जाएगा।
Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare?
Sitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare?

बिंग वेबमास्टर टूल मे साइटमैप कैसे सबमिट करे ? / Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?

Bing WebMaster Tool Me Sitemap करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है । –

  • सबसे पहले आपको Bing Webmaster Tool के वेबसाईट मे चले जाना है। अब आपको बाएं तरफ साइटमैप का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करे ।
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?
  • अब आपको सबमिट साइटमैप पर क्लिक करना है।
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?
  • फिर आपको अपने वेबसाईट के साथ sitemap.xml लिख कर सबमिट पर क्लिक करे।
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?
Bing WebMaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare?

Also Read

Blogger Image को SEO Friendly कैसे बनाए?

अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे

Blogger Kya Hai? | ब्लॉगर प्लेटफॉर्म क्या है ?

Blogger Post URL का Date or Month कैसे हटाये

ब्लॉगिंग क्या है ? | Blogging Kya Hai Kaise Kare

Conclusions Of How To Generate Sitemap For Blogger In Hindi?

दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको पता चल गया होगा की How To Generate Sitemap For Blogger In Hindi? और साइटमैप क्या होता है इत्यादि के बारे मे अगर आपको किसी प्रकार के डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

This Post Has 2 Comments

  1. Jannie Heiss

    Thanks for sharing valuable information. These article site links are really helpful for us!

Leave a Reply