अगर आप एक ब्लॉग शुरू किए है और आप अपने ब्लॉग को ग्रो करना चाहते है तो आज जो मैं आपको बता रहा हूँ वो आप ध्यान मे रखिए और उसपर काम करते रहिए जिससे की आपका वेबसाईट जल्दी ग्रो हो जाएगा। और आपके वेबसाईट मे हजारों के ट्राफिक आप लेकर आ सकते है। तो चलिए जानते है इसके बारे मे पूरे डीटेल मे।

ब्लॉग को जल्दी ग्रो करने के लिए क्या करें?
ऑर्गैनिक ट्राफिक
ब्लॉग को ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उस ब्लॉग मे ट्राफिक आए और ट्राफिक लाने के लिए आपके पास SEO का ज्ञान होना चाहिए जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग मे हजारों और लाखों मे ट्राफिक लाते है। और उसके बाद आप उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जहां पर उस Niche से रिलेटेड लोग रहे और उनको वो पढ़ने मे ज्यादा मज़ा आए और वो शुरू से अंत तक पढे ।
ब्लॉग के ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ऑर्गैनिक ट्राफिक, जो की सिर्फ और सिर्फ SEO के ही द्वारा आएगा। जैसे की अच्छा कीवर्ड को टारगेट करना इत्यादि के बारे मे।
दूसरा ये बात की आप अपने पोस्ट को फेसबूक पर कहीं भी शेयर करे उससे दिक्कत नहीं है लेकीन अगर कोई उस पोस्ट को खोलता है तो उसको अपने पोस्ट मे ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए मजबूर करे जैसे की आप कुछ ऐसा वर्ड लिखे जिससे की उसको पढ़ने मे काफी ज्यादा मजा आने लगे और वो Entertain होकर आपके ब्लॉग को पढ़ते रहे ।
Question Answer Platform
आप क्वेशन ऐन्सर प्लेटफॉर्म जैसे की Quora को जॉइन कर सकते है जहां पर आपके ब्लॉग के अनुसार आपको स्पेस मिल जाते है जहां पर आपके मन मे जो सवाल आए उसको आप पूछ सकते है और सवाल के जवाब भी आप दे सकते है । तो यहाँ पर बस आपको एक काम करना है की आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के अनुसार उसमे सवाल देखना है और उसमे आप अपने ब्लॉग के कुछ पैराग्राफ को कॉपी करके उसमे पेस्ट कर दे और नीचे मे अपने पोस्ट के लिंक को ऐड कर दे ।
ताकि लोग उसपर क्लिक करके आपके वेबसाईट मे आए और ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। लेकीन उससे पहले आपको अपने पोस्ट मे अच्छा से अच्छा पोस्ट लिखना है और साधारण भाषा मे लिखना है की अगर छोटा बच्चा भी पढे तो उसको पढ़ने मे मन लगे और वो पूरा चीज समझ जाए।
आप फेसबूक पर बहुत सारे ग्रुप और पेज को जॉइन कर सकते है जो की आपके केटेगरी से रिलेटेड हो और वहाँ पर आप अपने पोस्ट को शेयर करे जिससे की आपके फेसबूक से भी टारगेट ऑडियंस आपके वेबसाईट पर आए और वो ज्यादा से ज्यादा समय आपके वेबसाईट पर गुजाएगा क्योंकि उसको उसके बारे मे पढ़ने मे ज्यादा अच्छा लगेगा।
इसलिए आप हमेशा ध्यान मे रखना है की आपको उसी ग्रुप मे अपना लिंक को शेयर करना है जो की आपके niche से रिलेटेड हो।
Also Read
.Blogspot.com पर Google AdSense Approval कब मिलता है?
ब्लॉग पोस्ट Hindi VS Hinglish दोनों मे से किसमे लिखे ?
Get UP To 40% Click-Through Rate (CTR) Kaise Badhate Hain?
Learn In #2 Minutes – How To Generate Sitemap For Blogger In
Blogger Image को SEO Friendly कैसे बनाए?
अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे
Conclusions Of ब्लॉग को जल्दी ग्रो करने के लिए क्या करें?
आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा जो की ब्लॉग को जल्दी ग्रो करने के लिए क्या करें? से रिलेटेड था और अगर आपको इससे रिलेटेड अगर किसी तरह के कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।
Pingback: How To Delete A Blogger Account Permanently In Only 2 Steps
Hello can i get backlink from your website.
Hello, I read your blogs on a regular basis.
Your writing style is witty, keep doing what you’re doing!
Hi there! This blog post could not be written any better!
Looking through this post reminds me of my previous roommate!
He constantly kept talking about this. I am going to forward this
information to him. Fairly certain he will have a very good read.
Thanks for sharing!