Facebook Par Profile Photo Kaise Lagaye – फेसबूक पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए ?

  • Post comments:4 Comments

दोस्तों क्या आप भी Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye के बारे मे जानना चाहते है ? तो चलिए आज इसी बात के बारे मे चर्चा कर लेते है और जान जाते है की प्रोफाइल फोटो कैसे बदले  ताकि आप अपने आप को भी Social Media पर Active दिखा सको और ज्यादा से ज्यादा Like पा सको।

Facebook Par Profile Photo Kaise Lagaye
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
जब भी हम अपने Facebook Account पर Profile Photo डालने के बारे मे सोचते है तो हम एक ही फोटो लगा के ही रखे हरदम  या फिर आप ये भी सोचते होंगे की अगर हम Facebook पर एक बार Profile डाल देंगे तो वो हमेशा हमे रखना पड़ेगा और वो काभी बाद मे Change नहीं हों पाएगा तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है क्योंकि आप कहीं भी social media पर आप जब चाहे तब आप Photo change कर सकते है ।
अगर आप अपने आप को Facebook पर Active दिखाना चाहते है तो आपको हर दिन कुछ न कुछ Activity करना पड़ेगा जैसे की काभी फोटो डाल दिए तो कभी कोई बढ़िया स Status तो कभी Live आ गए जिससे लोगों को लगे की हाँ ये बंदा अब social media पर Active रहने लगा है ।
अगर आप facebook चलते होंगे तो आप एक बात जरूर जानते होंगे जो की सब कोई करता है और ये करता है कि जब आपका दोस्त या फिर कोई रिश्तेदार कहीं कार से जा रहे होंगे तो वो facebook पर जरूर Live आते है वो भी दिखाने के लिए की आज मैं यहाँ जा रहा हूँ और इतना लोग के साथ जा रहा हूँ और ये जो गाड़ी है इसमे मैं जा रहा हूँ ताकि लोग देखे और जान सके की भी साहब के पास गाड़ी है और ऐसे वैसे ।
 मेरा ये मानना है है की लोग सिर्फ और सिर्फ अपना गाड़ी दिखाने के लिए आते है लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूँ और आपलोग अगर ये बात जानते है तो नीचे जरूर Comment करे की भाई ये क्यों ऐसा करते है खैर ये तो अलग बात है मेरा इसमे ये समझाना था आपको की हाँ आप facebook पर ऐसे करके Active दिख सकते है ।
दोस्तों हम सभी जानते है की आजकल के दुनिया मे सबसे ज्यादा अहम महत्वपूर्ण है हमारा ये Social Media क्योंकि हम सभी एक Second मे लोगों तक पहुँच सकते है और साथ ही बहुत सारे समाचार हमलोग अनलाइन के माध्यम से ही जानते है की यहाँ पर आज ये हुआ और कल ये होंगे वाला है जो की एक अहम भूमिका निभाता है ।
चलिए दोस्तों अब Start करते है और हम सब चीज के बारे मे बारी बारी बातें करेंगे लेकिन फिलहाल आज का ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ Profile Kaise Change Kare? के बारे मे रहने वाला है जो की मैं अपने मोबाईल और लैपटॉप दोनों से बताऊँगा की आप दोनों चीज मे कैसे चेंज कर सकते है ।

What Is Profile Photo In Hindi

Profile Photo एक फोटो का ही रूप है जिसमे आप अपने दोस्तों को अपने पहचान देते है की मैं ये हूँ जैसे की आपके नाम से अगर कोई नहीं जान रहा है तो जरूरी है की वो आपके फोटो से आपको जान जाए और पहचान जाए क्योंकि ऐसा सबको होता है की लोग कितना का नाम याद रखे इसलिए ये काम देता है ।
 प्रोफाइल फोटो आप अपने मूड को दिखाने के लिए भी लगते है जैसे की आपका मन थोड़ा उदास है अपने दोस्त या फिर जीवनसंगिनी को लेकर तो आप सिगरेट वाला फोटो लगाते है और अगर आप खुश रहेंगे तो आप दिल वाला फोटो लगाइएगा मतलब की इससे आप अपना मूड Share करते है ।
ये एक अच्छा और बढ़िया Use के हिसाब से बनाया गया चीज है जिससे आप अपना पहचान दूसरों को बताते है जो की सबसे बढ़िया बात है यहाँ तक की जब आप अपने स्कूल के दोस्तों को भूल जाते है या फिर बिछड़ जाते है तो वही कारण है की आप दो दोस्त फीर से मिल सकते है ।
आदमी का नाम भले हमेशा Change हो सकता है लेकिन चेहरा नहीं इसीलिए लोग जब भी Facebook पर अपना नाम चेंज करते है तो अपना Original Pic लगाते है क्योंकि हो सकता है की लोग आपको नहीं जानते हुए ब्लॉक कर दे या फिर Unfriend कर दे ।
आशा करता हूँ की मैं जो जो बातों को आपको बताया वो पसंद आया होगा और आप सवाल Profile Picture In Hindi Meaning और Profile Picture Kya Hota Hai Solve हो गया होगा ।

फेसबूक प्रोफाइल कैसे लगाए ?

दोस्तों जो जो मैं भी आपलोगों को Trick बताने जा रहा हूँ उससे आपको फेसबूक मे प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए? के बारे मे पूरा पूरा जानकारी मिल जाएगा और उसके बाद आपको ये Article बहुत पसंद आने वाला है ।

Mobile Se Facebook par Profile Photo Kaise Lagaye?

  • सबसे पहले आपको फेसबूक Application खोलना है । उसके बाद फेसबूक मे अपने Profile मे चले जाइए ।
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
  • अब आपको अपने Profile Pic के बगल मे एक छोटा सा कैमरा जैसा होगा उसपर क्लिक करना है । अब आपको Select Profile Picture पर क्लिक करना है ।
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye

 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
  • अब आपको अपने Galary से फोटो चुनना है जो की आपको अपने प्रोफाइल मे लगाना है।  
  • अब आपको अपने प्रोफाइल फोटो को Crop करना है जिसका मतलब है की आप अपने दोस्तों को कितना फोटो का भाग आप दिखाना चाहते है ।
  • अब Done पर क्लिक कर देना है और बस अब आपका काम हो गया खत्म अब आपका Profile Photo लग गया है ।

Laptop Or Computer Se Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye ?

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप मे Browser Open के लीजिय। उसके बाद Facebook के वेबसाईट खोलकर उसमे Log In कर लीजिए ।
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
  • अब आपको अपने Profile पर क्लिक करना है ।
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
  • अब आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको आपको Upload फोटो पर क्लिक करना हैं ।
 Facebook Par Apna Profile Photo Kaise Lagaye
  • अब आपको अपने कंप्युटर से देखना है की कौन सा फोटो चाहिए आपको अपने प्रोफाइल मे ।
  • अब आपको done पर क्लिक करना है ।
  • बस अब आपका प्रोफाइल पिक्चर सेव हो गया है और अब आपके दोस्तों को वही प्रोफाइल picture show करेगा ।
आप बिल्कुल इसी तरह अपने Jio Phone मे भी चेंज कर सकते है जिससे आपका एक और सवाल यहाँ पर Solve हो जाएगा की – Jio Phone mein Facebook Picture Kaise Change Kare , एकदम बढ़िया तरीके है की आप अपने दोस्तों को बता सकता है की हमारा ये प्रोफाइल पिक्चर है और साथ मे अपना पहचान भी बता सकते है की हाँ ये मेरा प्रोफाइल पिक्चर है और हमारा नाम ये है ।

पुराना वाला प्रोफाइल पिक्चर को कैसे सेट करे ?

आप चाहो तो अपने पहले से भी प्रोफाइल को Change कर सकते है जैसे की अगर आप गलती से Photo कोई लगा दिए हों और आप चाहते हैं की मेरा पहले वाला ही फोटो रहे और साथ मे ये भी रहे की मेरा प्रोफाइल पिक्चर को कितने ने लाइक किया और साथ मे comment किया है।
आपको उपर बताए गए सभी Steps को Follow करना है और जहां पर आपको Select a Profile Picture का Option आएगा वही पर आपको Choose फोटो का Option आ जाएगा जिसपर आपको क्लिक करके आप अपने पुराने प्रोफाइल पिक्चर को सिलेक्ट कर सकते है  या फिर आप जो जो फोटो अपलोड किए है उसको भी प्रोफाइल बना सकते है लेकिन शर्त यही है की उसमे आपको लाइक और कमेन्ट पहले वाले नहीं रहेंगे ।
मतलब ये है की अगर आपको पहले वाला ही लाइक और कमेन्ट रखना है तो आपको प्रोफाइल पिक्चर मे से ही सिलेक्ट करना पड़ेगा ना की अपलोड किया हुआ फोटो से select करना पड़ेगा अगर आप ऐसा करते है तो आपको प्रोफाइल पिक्चर मे लाइक कमेन्ट रह सकता है ।
आप लैपटॉप और मोबाईल मे दोनों इसी तरह के Option आएंगे और उसके बाद आपको सभी वही Steps को follow करना है और उसके बाद आपका प्रोफाइल पिक्चर पहले वाला सेट हो जाएगा और उसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है और अब आप इन्जॉय कीजिए ।
Also Read – 
Conclusions
तो दोस्तों ऐसे ही आप अपने फेसबूक पर अपने प्रोफाइल फोटो लगा सकते है और आपका Query Solve हो गया होगा की Facebook par Apna Profile Photo Kaise Lagaye (फेसबूक पर अपना प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए ) । 

This Post Has 4 Comments

  1. Uwe

    Hey! This post could not be written any better! Reading through this post reminds me of my old room
    mate! He always kept chatting about this. I will forward this post to him.
    Pretty sure he will have a good read. Many thanks for sharing!

Leave a Reply