Facebook Page Kaise Delete Kare?

  • Post comments:0 Comments

Facebook Page Kaise Delete Kare? : क्या आप भी चाहते है की How To Delete Facebook Page In Hindi? वो भी अपने कंप्युटर (Computer ) और मोबाईल ( Mobile ) से तो आप ये आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढे और बताए गए सभी स्टेप्स को आप फॉलो कीजिएगा ।

facebook_page_kaise_delete_kare

ऐसा बहुत बार होता है की हम अपने फेस्बूक अकाउंट से ढेर सारा पेज बना लिए और उसको मैनेज कर पाना आसान नहीं होता है और आप चाहते है की उस पेज को डिलीट कर दे तो आपको देखना पड़ता है की कैसे कैसे डिलीट करे लेकिन फिर भी समझ मे नहीं आता है की डिलीट करे तो करे कैसे?

Facebook Page Kya Hota Hai? – फेसबूक पेज क्या होता है?

फेस्बूक पेज एक ऐसा फेस्बूक के द्वारा बनाया गया फीचर है जिसमे हजारों और लाखों के संख्या मे आपके पेज से जुड़ सकते है और आप अगर उस पेज को क्रीऐट कीये है तो मतलब है की आपसे जुड़ सकते है ।

पेज इसलिए बनाया जाता है ताकी लोगों को कुछ ज्ञान मिल सके या फिर बिजनस वाले लोग यही करते है और इसी के अनुसार उनका ज्ञान लोगों तक पहुंचता है, एक बात बता दूँ की आजकल का सबसे ज्यादा मायने रखने वाला चीज सोशल मीडिया है।

जिसको देखो जहां देखो बस इसी के बारे मे बात करते रहना है, Facebook page मे जो भी आप शेयर करते है वो एक ही झटके मे सभी के Timeline मे चला जाता है।

खैर आप ये सब से वाकिफ होंगे ही तो चलिए अब जानते है की फेसबूक पेज को कैसे डिलीट करे?

Facebook Page Kaise Delete Kare? – हाउ टू डिलीट फेसबूक पेज?

How To Delete Facebook Page From Computer Or Laptop In Hindi

    • सबसे पहले आपको अपना फेस्बूक अकाउंट खोलकर उस पेज पर आना है जिसको आपको डिलीट करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • अब आपको Page Setting पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • अब आपको General Tab मे Remove Page के section मे Delete Your Page पर क्लिक करना  है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
    • अब आपको Delete Page Name पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • अब आपको Delete Page पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • अब आपको OK पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?

How To Delete Facebook Page From Android- Mobile In Hindi

    • सबसे पहले आपको Facebook खोलना है और उसके बाद आपको Facebook Page पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • उसके बाद उपर मे स्क्रॉल करने के बाद More पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
    • फिर अब आपको Setting पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
  • अब आपको General Setting पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
    • उसके बाद Permanently Delete Facebook Page पर क्लिक करना है ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
    • अब आपको Delete Page पर क्लिक करना है और आपका facebook page delete हो जाएगा ।
Facebook Page Kaise Delete Kare?
अब आपका फेसबूक पेज डिलीट हो गया होगा और आपका एक सवाल का जवाब मिल गया How To Remove Facebook Page In Hindi?
ये भी पढे – 

Conclusions

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ये पता चल गया होगा की Facebook Page Kaise Delete Kare? ( फेसबूक पेज कैसे डिलीट करे? ), और अगर आपके मन मे किसी भी तरह के डाउट हो तों नीचे कमेन्ट मे पूछना न भूले और साथ मे अगर हमसे कान्टैक्ट करना चाहते है तो उपर मे Ask Now का मेनू मिल जाएगा उसपर क्लिक करके हमसे बात करे ।

Leave a Reply