Email Id Kaise Banate Hai? – दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की Email Address Kaise Banate Hai? ताकि आप अपने ऑफिस मे या फिर किसी से बात करने के लिए इसका उपयोग कर सको आप।

दोस्तों जैसा की हम जानते है की ईमेल आईडी हमे एक जगह से दूसरे जगह बात करने मे या फिर कुछ फाइल भेजने मे उपयोग किया जाता है। और आज भी सभी कंपनी मे ईमेल का ही उपयोग होता है। हलाकी बात करने मे और फाइल भेजने मे आजकल बहुत सारे सोशल मीडिया का उपयोग होने लगा है जैसे की WhatsApp जो की एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
लेकिन फिर भी ईमेल तो ईमेल है और आज भी उसका उपयोग उतना ही होता है और इसका ये फायदा है की आपका ईमेल आप ज़िंदगी भर स्टोर करके रख सकते है लेकिन अगर आप व्हाट्सप्प मे फाइल भेजिएगा तो वो जब आप मोबाईल चेंज कीजिएगा तो वो हट जाएगा।
तो आज हम जीमेल पर ईमेल कैसे बनाए उसके बारे मे पूरे डीटेल मे और स्टेप बाई स्टेप जानेंगे जिसके बाद आप अपना एक ईमेल आईडी बना सकते है और लोगों को आप जो चाहे वो भेज सकते है।
Email Id Kaise Banate Hai?
- सबसे पहले आपको Gmail के वेबसाईट पर चले जाना है ।

- अब आपको Create An Account पर क्लिक करके For Myself पर क्लिक करना है ।

- अब आपको यहाँ पर नाम, username और -फिर पासवर्ड डालना है और उसके बाद Next प्र Click करना है ।

- अब आपको अपना मोबाईल नंबर, कोई एक पुराना ईमेल आईडी जो की Optional है, और Birthday डालना है और उसके बाद अपने लिंग को चुन कर Next पर क्लिक करना है ।

- अब आपको Send पर Click करना है ।

- अब आपको मोबाईल पर एक मैसेज गया होगा उसको यहाँ पर डालना है और उसके बाद Verify पर क्लिक करना है

- अब आपको yes, i’m In पर क्लिक करना है ।

- अब आपको I Agree पर क्लिक करना है ।

बस अब आपका ईमेल आईडी बन गया है और अब जान गए है की – Email kaise banate hai?, email address kaise banate hai?, और email account kaise banate hai? ।
Read Also
ईमेल का मतलब क्या होता है?|Email Ka Matlab Kya Hota Hai
Conclusions Of Email Id Kaise Banate Hai?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया है की Email Id Kaise Banate Hai? या Email Address Kaise Banate Hai? ताकि आप एक जगह से दूसरे जगह तक आसानी से बात कर सकते है।
Hello! I could have sworn I’ve been to this blog
before but after checking through some of the post I
realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely delighted I found it and I’ll
be bookmarking and checking back frequently!