दोस्तों क्या आपका कंप्युटर स्लो चल रहा है ( laptop Slow Chal Raha Hai ) तो आज हम उसी के बारे मे बात करने वाले है की कंप्युटर की स्पीड बढ़ाने के टिप्स ताकि हमारा कंप्युटर काभी धोखा न दे और काम करते रहे ।
जैसा की हम सब जानते हैं की आजकल सब Digital हो गया है चाहे वो शॉपिंग करना ही क्यों न हो इसलिए हम सबके पास कंप्युटर होता ही हैं जो की हमारे ज़िंदगी को Easy बना देता है और आजकल सब ऑफिस का काम अनलाइन ही हो रहा है ।
अब ऐसे मे अगर हमारे कंप्युटर स्लो काम करता है तो सबसे बड़ा दिक्कत तभी होता है क्योंकि हम सब जानते है की कब इसका जरूरी पड़ जाए और ये मुंह फूल के बैठ जाए तो काम कैसे चलेगा हमारा ?
हम जब भी कुछ काम करते है तो उसमे तेजी चाहते है ताकि हमारा काम तुरंत तुरंत हो जाए और उसके बाद हमारा कंप्युटर हवा से बात करे तो आज हम उसी के बारे मे जानेंगे की Windows 7 Ko Fast Kaise Kare या फिर Windows 10 Ko Fast Kaise Kare मतलब की आपके पास कोई भी Operating System हो ये सब मे काम करेगा।
How To Increase Computer Speed In Hindi
नीचे बताए गए सभी Steps को ध्यान से Follow कीजिएगा और उसके बाद हमारा कंप्युटर एकदम Fast काम करेगा और उसके बाद आपका सवाल Solve हो जाएगा की Windows 10 Ki Speed Kaise Badhaye?
Delete Temporary Files
जब भी हम अपने कंप्युटर मे इंटरनेट का Use करते है और किसी भी Website पर जाते है तब उसमे हमे Cache Download हो जाता है कंप्युटर मे ताकि जब भी हम अगर बार उस वेबसाईट पर जाए तो ज्यादा समय नहीं लगे लोडिंग होने मे ।
सारे वेबसाईट Cache और Cookies का Use करते ही है ताकि उनका स्पीड मे कभी कमी न आए और ऐसा ही मोबाईल मे भी होता है और उसको भी Delete कर सकते है लेकिन हम वो बाद मे सीखेंगे पहले आज हम अपने कंप्युटर मे सिख लेते है ताकि हमारा How To Speed Up Windows 10 In Hindi का सवाल का जवाब मिल जाए ।
How To Delete Temporary Files In Windows 7 & Windows 10 In Hindi
Temporary Files को डिलीट करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी Steps को ध्यान से Follow करना है ।
First Step-
- सबसे पहले आपको Run Box खोलना है जो की आप Windows + R से भी खोल सकते है ।
- अब आपको %Temp% टाइप करना है और उसके बाद Enter मार देना है ।
- अब आपको Select All करना है जो किन CTRL + A से भी कर सकते है ।
- अब Shift के साथ Delete पर Click कर दीजिए ।
- बस अब आपका सारा Temporary Files Delete हो जाएगा ।
Second Step-
- सबसे पहले आपको Run Box खोलना है जो की आप Windows + R से भी खोल सकते है ।
- अब आपको Prefetch टाइप करना है और उसके बाद Enter मार देना है ।
- अब आपको Select All करना है जो किन CTRL + A से भी कर सकते है ।
- अब Shift के साथ Delete पर Click कर दीजिए ।
- बस अब आपका सारा Temporary Files Delete हो जाएगा ।
Third Steps –
- अपने My Computer या फिर This PC को खोले जिसको हमलोग File Explorer भी कहते है जहां पर हम अपना सारा Data को रखते है ।
- अब आपको अपना उस Drive को Select करना हैं जिसमे आपका Operating System Install किया हुआ है और उसपर Right Click करना है और उसके बाद अब Properties पर Click करना है ।
- अब आपको Disk Cleanup पर Click करना है ।
- अब आपको जो अच्छा लगे उसपर Click करके Select कर लेना है और नीचे मे आपको Temporary Files दिख जाएगा उसपर जरूर क्लिक कर दे ।
- अब आपको Delete All Files पर Click करना है और अब आपका सारा Temporary Files Delete होई गया है ।
Fourth Steps –
ये Feature सिर्फ और सिर्फ Windows 10 मे है जिसका मतलब है की अगर आप Windows 10 Use कर रहे है तो इसका Method को Follow कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको Start Menu पर Click करे ।
- अब Settings पर Click करे ।
- अब System पर Click कीजिए ।
- अब आपको Storage पर Click करना है ।
- अब Temporary Files पर Click करना है ।
- अब जो आपको Select करना है Select कर सकते है लेकिन Temporary Files को जरूर सिलेक्ट कीजिएगा । अब Remove Files पर क्लिक करे ।
अब आपको जवाब मिल गया की Computer Ko Clean Kaise Kare?
Uninstall Software
दोस्तों जब हम अपने नए लैपटॉप या फिर कंप्युटर लेते है तो हम चाहते है की दुनिया के सब सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले और अपने लैपटॉप मे इंस्टॉल कर ले लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि जब भी हम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते है तो वो हमारे कंप्युटर मे Space ले लेता है और उसके वजह से हमारा कंप्युटर स्लो काम करने लगता है ।
इसलिए आपको उतना ही सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है जितना की आपकी जरूरत हो और उसके अलावा सॉफ्टवेयर नहीं डाउनलोड किया करे और नहीं उसको इंस्टॉल किया करे ।
कंप्युटर से सॉफ्टवेयर कैसे हटाए
- सबसे पहले अपने कंप्युटर या फिर लैपटॉप के Control Panel मे जाए ।
- उसके बाद आपको Programs पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Programs & Features पर Click करना हैं ।
- और अब आपको देखना है की कौन सा सॉफ्टवेयर आपके Use का नहीं है या फिर काफि दिन से Use नहीं किए है उसको पर Right Click करे ।अब Uninstall पर Click करना है और अब आपको वहाँ पर दिखा रहे सभी Steps को Follow कीजिए ।
Defragments Files
disk defragmenter kya hai in Hindi
इसको मैं एक उदाहरण देकर समझाऊँगा जो कि इस प्रकार है की जब आप अपने कमरे मे सब चीज सजा के रखते है तब समान खोजने मे दिक्कत नहीं आएगी की कौन चीज कहाँ रखे हुए है ताकि अगर मम्मी अंधेरे मे भी कहे की वो समान लेकर आओ तो आप आकर ले जा सकते है ।
लेकिन वही अगर सब सजा हुआ नहीं है तो आप दिन के उजाले मे भी खोजते रहेंगे तो वो समान जल्दी नहीं मिल पायग इसलिए आपको सब कुछ एक Planing के हिसाब से सजाना चाहिए ताकि जल्दी से मिल जाए ।
बिल्कुल वैसे ही कंप्युटर मे जब आप कंप्युटर को ऑन करते है तब सारे files इधर उधर हो जाते है जो की आपके Use पर Depend करता है की कौन सा सॉफ्टवेयर या फिर Files का आप Use किए है उसी के अनुसार सारा Files सज जाता है ।
इसलिए अगर आप Defragments का Use कीजिएगा तो वो सारे Files Series के अनुसार Save हो जाएंगे और फिर किसी Files की जरूरत होगी तो वो तुरंत काम करेगा और आपका कंप्युटर का स्पीड बढ़ जाएगा और आपका एक और सवाल का जवाब मिल जाएगा की Computer Speed Fast Trick Hindi
Disk Defragmenter Ka Use Kaise Kare
- अपने My Computer या फिर This PC को खोले जिसको हमलोग File Explorer भी कहते है जहां पर हम अपना सारा Data को रखते है ।
- अब आपको अपना उस Drive को Select करना हैं जिसमे आपका Operating System Install किया हुआ है और उसपर Right Click करना है और उसके बाद अब Properties पर Click करना है ।
- अब आपको Tools पर Click करना है ।
- अब आपको Disk Defragmentor वाला Option पर Click करना हैं ।
- अब आपको अपने Drive को Select कर सकते है जो भी आप चाहो उसको कर सकते है इसमे कोई दिक्कत वाली बात न है ।और उसके बाद Optimize पर Click कर दे ।
Update Software
अगर आप अपने कंप्युटर मे Genuine सॉफ्टवेयर रखे हुए है तो आपको समय समय पर उसको Update करते रहना चाहिए ताकि इससे आपका दो काम हो सके, पहला ये की आपका उस Software मे नए नए कुछ Feature Add हो जाए और दूसरा की आपका सिस्टम स्लो नहीं रहेगा ।
ये सिर्फ Application Software के लिए नहीं है बल्कि ये आपके System Software जिसको Operating System कहते है उसको भी अगर Genuine है तो आप Update करते रहिए ताकि आपका कंप्युटर का स्पीड बढ़े ।
Uninstall Free Antivirus
अगर आप इंटरनेट का ज्यादा Use करते है तो उसमे आपको एक बढ़िया सा Antivirus की जरूरत होती है ताकि आपका को कंप्युटर safe रहे हमेशा क्योंकि हम सब जानते है की आजकल अनलाइन हैकर सब बैठे हुए है जो की सबका सिस्टम को Target करते है और उनके सॉफ्टवेयर को हैक करके कहते है कि इतना पैसा दोगे तभी आपका मै Files को आपको लौटाऊँगा ।
तब उस समय अगर आपका सारा Data Important रहता है तब आपको पैसा दिए बिना कोई दूसरा जुगाड़ नहीं है इसलिए आपको ये सब से बच के रहना है नहीं तो आपका भी कंप्युटर का डाटा चल जाएगा ।
और अगर हम खराब या Free वाला Antivirus use करते है तब उसमे उतना Feature नहीं रहता है की आपका कंप्युटर को पूरी तरह से Secure रख सके और ऊपर से आपके कंप्युटर मे Space लेकर बैठ रहता है और बिना मतलब के कभी कभी Scan करते रहता है जो की आपके कंप्युटर को स्लो बना देता है । इसलिए आपको ऐसा एंटिवाइरस का Use नहीं करना चाहिए ।
Use Always Low Graphic Interface
अगर आप अपने कंप्युटर मे ज्यादा Animation का Use करते है तो उसमे आपको हल्का कम Performance मिलेगा आपको लेकिन अगर आपका कंप्युटर पुराना है और आप चाहते है की उसी को थोड़ा ज्यादा Performance बढ़ा दिया जाए तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके ये काम आसानी से कर सकते है और यकीन मानिए आपका कंप्युटर थोड़ा फास्ट काम करेगा ।
हम सभी जानते है की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, अब आप कहिएगा की हमको क्या खोना पड़ेगा और क्या पाना है तो आपको खोना सिर्फ ये है की आपका कंप्युटर थोड़ा Animation कम के साथ दिखेगा और आप पाइएगा की आपका कंप्युटर का Performnace फास्ट हो गया है ।
How To Turn Off Animation Of Computer
- अब आपको Right Click करना है और उसके बाद अब आपको Properties पर Click करना है ।
- अब आपको यहाँ पर Advance System Setting पर Click करना है ।
- और उसके बाद आपको Advanced Tab के Performance के Setting पर Click करना है ।
- अब आपको यहाँ पर Custom Select करना है और उसके बाद आपको Select करना है की कौन कौन आपको रखना है, आप बारी बारी चेंज करके भी देख सकते है की कौन सा आपके लिए परफेक्ट है ।
- उसके बाद अब आपको Ok पर Click करना है और सब Change किया हुआ आपको अपने कंप्युटर के Restart करने के बाद दिखेगा ।
Virtual Memory
इस Method मे आप अपने Hard Disk को ही RAM के रूप मे Use कर सकते है लेकिन ये हल्का बहुत Use मे आएगा न की आपको एकदम RAM का ही feeling दे देगा इसलिए आप ये भरम मे नहीं रहे हाँ थोड़ा बहुत आपका कंप्युटर का स्पीड बढ़ेगा जरूर ।
तो चलिए जान लेते है की कैसे हम कंप्युटर स्लो प्रॉब्लेम से छुटकारा पा सकते है और उसके बाद आप अपने कंप्युटर को बढ़िया से Use कर सकते है ।
How To Use Virtual Memory In Computer In Hindi
- सबसे पहले आपको अपने This PC पर Click करना है ।
- अब आपको Right Click करना है और उसके बाद अब आपको Properties पर Click करना है ।
- अब आपको यहाँ पर Advance System Setting पर Click करना है ।
- और उसके बाद आपको Advanced Tab के Performance के Setting पर Click करना है ।
- अब आपको फिर से Advance Tab मे जाना है और Change पर Click करना है ।
- अब आपको ऊपर मे लिखे हुए Insturcution को Tick से हटा देना है ।
- अब आपको जिस Drive मे Virtual Memory बनाना है उसमे आपको Select करके Custom पर Click करना है ।
- अब वहाँ पर Size देना है उसके बाद आपको Set पर Click करना है और ध्यान देना है की आपके कंप्युटर मे जितना GB का RAM है उससे दुगुना तक आप यहाँ पर RAM बना सकते है जैसे कि मान लीजिए आपके कंप्युटर मे 4 GB का RAM है तो उसमे आप 8 GB तक Virtual Memory बना सकते है ।
- अब Ok पर Click करना है । और फिर से Ok पर क्लिक करना है और जब आप अब अपने कंप्युटर को Restart कीजिएगा तो आपके सामने फर्क रहेगा ।
Upgrade RAM
अगर आपके पास पैसा है आप सोच रहे है की कुछ हद तक हम अपने कंप्युटर मे लगा सकते है या फिर कुछ Invest कर सकते है तो आप एक RAM लगा लीजिए और वो भी तब लगाइएगा जब आपके पास कम GB का RAM लगा हुआ होगा जो की लगभग 2 GB या फिर 4 GB लगा हुआ हो ।
क्योंकि हम सब जानते है की RAM एक Primary Memory है जो कि कंप्युटर को काम करने मे मदद करता है इसके बिना आपका कंप्युटर नहीं चल सकता है इसलिए आप कम से कम अपने कंप्युटर मे 8 GB का RAM जरूर रखे ।
Upgrade Processor
आप चाहो तो Processor को भी चेंज कर सकते है जो की आपके कंप्युटर को ज्यादा से ज्यादा Procesing Speed देकर आपके कंप्युटर को सोचने की ताकत ज्यादा कर दे और उसके बाद आपका कंप्युटर अच्छा से काम करने लगे ।
लेकिन इसके लिए आपको अपने कंप्युटर के Motherboard पर Depend करता है जो की आपको खुद से पता करना होगा की आपके Motherboard मे अलग से Processor Support कर सकता है या नहीं ।
Upgrade To SSD
सबसे last मे आपके पास एक रामबाण इलाज है जो की SSD मे Upgrade करना है जैसा की हम सब जानते है की Operating System कंप्युटर के Hard Disk मे Install रहता हैं और Hard Disk ज्यादा Perfoamnce नहीं देता है क्योंकि उसमे एक Plate लगा हुआ रहता है जो की जितना Move करता है उतना ही स्पीड देता है ।
लेकिन अगर आप SSD के तरफ जाते है तो इसमे आपको कोई Plate नहीं लगाव हुआ रहता है ये सिर्फ Chip पे काम करता है जो की हूबहू अगर आप RAM खरीदते है वैसे ही दिखता है जो की आपका M2 Card कहलाता है ।
और एक ऐसा आता है जैस की आपका hard disk रहता है एकदम हूबहू वैसा ही और वैसा ही Interface मे जो कि Hard Disk से महंगा आता है वो भी Company पर Depend करते हुए की आप कौन सा कंपनी के SSD लगा रहे है अपने कंप्युटर मे ।
देखिए ये भी आपके Motherboard पर Depend करता है क्योंकि किसी किसी Motherboard मे दोनों चीज का Option रहता है मतलब की आप Hard Disk के साथ साथ आप SSD का भी Use कर सकते है जो की आपको M2 SSD Card Slot मे आएगा ।
अगर आप SSD मे Upgrade करते है तो सबसे बढ़िया बात है अगर आपके पास 4 GB का RAM है तो आप इसको ही बढ़ा सकते है और अपने कंप्युटर को फास्ट कर सकते है और उसके बाद आपका एक सवाल का जवाब मिल जाएगा की अपने लैपटॉप के स्पीड कैसे बढ़ाएं?
ये भी पढे –
Conclusions
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको भी पता चल गया होगा की कंप्युटर की स्पीड बढ़ाने के टिप्स, कंप्युटर हैंग क्यों होता है , अपने लैपटॉप के स्पीड कैसे बढ़ाएं? ताकि आपके मन मे कुछ सवाल नहीं रहे इसके बारे मे ऐसे करके आप जो है सो अपने कंप्युटर के स्पीड को एकदम बढ़ा सकते है और अपना काम जल्दी से खत्म कर सकते है ।
I pay a visit daily some sites and websites to read posts, except this website offers feature based writing.