लैपटॉप कंप्युटर के ड्राइवर्स कैसे अपडेट करे 2021 – HindiMeMaster

  • Post comments:3 Comments

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है की  Computer Me Windows Driver Kaise Update Kare?  वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के Install किए बिना जो की सबसे आसान है आपको सिर्फ और सिर्फ एक Click करना है और उसके बाद खुद डाउनलोड होकर Install हो जाएगा ।

लैपटॉप कंप्युटर के ड्राइवर्स कैसे अपडेट करे

आज जो मैं टिप्स बता रहा हूँ उससे अप एकदम बढ़िया तरीका से वो भी बिना किसी मेहनत के डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्युटर के मोडेल या फिर सीरीअल नंबर बताने की या फिर खोजने की जरूरत नहीं है आपको बस बताए गए सभी Steps को Follow करना है ।

आज आप एकदम से सिख जाइएगा की How To Update Computer Driver In Hindi और उसके बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बस आप ध्यान से बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है । और उसकेबाद मैं ये भीबताऊँगा की अगर कोई Error आता है तो उसको कैसे Solve करे ।

What Is Device Driver In Hindi ( डिवाइस ड्राइवर क्या है )

ये एक तरह का Application Software है जो कंप्युटर और हार्डवेयर के बीच Communication बनाए रखता है और जब आपके कंप्युटर मे ये नहीं रहता है तो आपके कंप्युटर से हार्डवेयर कनेक्ट होना बंद कर देता है और आपके कंप्युटर मे हार्डवेयर कनेक्ट नहीं हो पता है ।
                                                                           हार्डवेयर का मतलब है की वैसा चीज जिसको आप छु सकते है या फिर महसूस कर सकते है जैसे की Keyboard, Mouse, Monitor इत्यादि को हार्डवेयर कहते है और इसको आप छु भी सकते है और महसूस भी कर सकते है ।
अगर आपके कंप्युटर मे कोई नया हार्डवेयर कनेक्ट नहीं ले रहा है तो उसमे ड्राइवर का ही सबसे पहले असर होता है मतलब की आपकों सबसे पहले ड्राइवर ही अपडेट करना पड़ेगा या फिर चेक करना पड़ेगा लेकिन इसका जरूरत बहुत कम पड़ता है क्योंकि जब भी कंप्युटर मे नया हार्डवेयर लगते है तब वो अपने आप ड्राइवर Install कर लेता है ।
                                                                           और अगर आपका हार्डवेयर पुराना हो गया है तो आप आज जान ही जाएंगे की Computer Me Drivers Install Kaise Kare? और उसके बाद आपका कंप्युटर बढ़िया से काम करने लगेगा ।
जब  भी हम अपने कंप्युटर को Format करते है तब उसमे कोई भी ड्राइवर इंस्टॉल नहीं रहता है तब वो जैसे तैसे काम करते रहता है और उसके बाद आपको बहुत सारे ड्राइवर्स को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ता है ।
                                                                                        एक बार कंप्युटर मे ड्राइवर इंस्टॉल करने के बाद वो सालों साल चलता है ये नहीं की अपडेट करना पड़ता है हमेशा, ऐसा कुछ नहीं है जब आप एक बार इंस्टॉल करेंगे तो आप सालों साल तक नीफिक्र हो जाएंगे ।
और सबसे बढ़िया बात तो ये है की जो मैं Process बता रहा हूँ उससे आप उसके Original Website से सब सॉफ्टवेयर अपने आप डाउनलोड हो जाएगा और उसके बाद आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है और वो अपने आप डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा ।

Device Manager In Hindi

Device Manager एक प्रकार का कंप्युटर का Function है जिसमे आप अपने सारे Device को मैनेज कर सकते है जैसे की Scanner या फिर Printer या फिर और कोई भी हार्डवेयर डिवाइस जिसको आपको अपने कंप्युटर मे जरूरी हो ।
                                                                                         Device Manager से ही आप अपने कंप्युटर मे Install सभी Hardware के Drivers को Update, Roll Back ये सब कर सकते है जो की आने वाले Topic हमलोंग Details मे जान सकते हैं ।
चलिए सब जान लेते है की Computer Me Driver Ko Update Kaise Kare ताकि हम अपना कंप्युटर के सभी Driver Installation के बारे मे जान सके ।

Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको अपने This PC पर Right Click करके Properies मे जाना है, और अगर आप Windows 7 Use कर रहे है तो My Computer पर Right Click करके Properties मे जाना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
कंप्युटर मे ड्राइवर कैसे अपडेट करे
  • अब आपको Device Manager का Option मिल जाएगा बाएं तरफ ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
  • अब आपको देखना है की कौन सा Driver आपको Update करना है और जो Driver Update खोजेगा उसमे पीला कलर का Sign आ जाएगा जिसका मतलब है की उसको आपको अपडेट करना है
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
  • Driver को Update करने के लिए आपको Driver पर Right Click करना है और उसके बाद आपको Update Driver पर Click करना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
  • अब आपको सबसे ऊपर पहला वाला Option Select करना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
  • अब आपका खुद से डाउनलोड हो जाएगा और साथ ही खुद ही Install हो जाएगा ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
driver update kaise kare
  • अगर आपका कंप्युटर मे ड्राइवर पहले से ही Download और Install रहेगा तो उसमे आपको नीचे जैसा Show करेगा ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
how to install drivers in hindi
  • और अगर आप Update करने के अलावा कुछ और Option चाहते है तों Right Click करके Properies मे जाना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
what is device driver in hindi
  • अब Driver के Section मे नीचे मे Option आएगा जिसको नीचे मे बढ़िया से Explain कीया गया है की किस चीज का मतलब क्या है और क्या नहीं ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
how to install drivers in hindi
  • Driver Details – इस Option मे अप अपने ड्राइवर के वर्ज़न ये सब देख सकते है की आप कौन सा वर्ज़न के ड्राइवर अभी Use कर रहे है ।
  • Update Driver – इसपर आप Click कीजिएगा तो आपका कंप्युटर का ड्राइवर अपडेट होगा जो की आपके Original Website से डाउनलोड होगा ।
  • Roll Back Driver – इसका मतलब है की अगर आप अपने कंप्युटर के ड्राइवर को अपडेट किए है और उसमे कोई दिक्कत आ रही है फिर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप इसका Use करके पहले वाला Option मे चले जाएंगे ।
  • Disable Driver – इसमे आप अपने कंप्युटर के ड्राइवर को Disable कर सकते है जिसका आपका जरूरत नहीं है ।
  • Uninstall Driver – इसमे आप अपने कंप्युटर के ड्राइवर को Uninstall कर सकते है जिसका मतलब है की कंप्युटर ड्राइवर को अपने कंप्युटर से हटाना ।
अगर Error आता है तब ये करे –
  • अपने कंप्युटर मे Run Box खोले उसके बाद आप उसमे Type कीजिए – services.msc और उसके बाद आप Enter press कीजिए ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
bluetooth driver kaise install kare
  • अब आपको यहाँ पर Windows Update पर Double Click करना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
pc me wifi driver kaise install kare
  • अब आपको अगर Disable दिख रहा होगा इसपर Click करना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
कंप्युटर मे ड्राइवर कैसे अपडेट करे
  • तो इसको आपको Automatic पर Set करना है और उसके बाद आपको Apply करना है और उसके बाद Ok पर Click करना है ।
Laptop PC Ka Windows Driver Update Install Kaise Kare
लैपटॉप कंप्युटर के ड्राइवर्स कैसे अपडेट करे

 

अब आपका कंप्युटर मे सभी Driver update कर सकते है और आपका अब सभी कंप्युटर के ड्राइवर ऐसे ही Update कर सकते है और मजे कर सकते है ।

 

ये भी पढे –
Conclusions
दोस्तों आशा करता हूँ अब आप समझ गए होंगे की computer me driver kaise install kare और उसके बाद आप अपने सारे कंप्युटर के Drivers को एक Click मे Install कर सकते है और साथ मे आप अपना काम भी कर सकते है ।

This Post Has 3 Comments

  1. Priscilla

    Thanks for any other informative site. The place else may I am getting that type
    of info written in such an ideal way? I’ve a challenge that I’m simply
    now running on, and I have been on the look out for such info.

  2. Georgianna

    This paragraph will assist the internet users for building up
    new weblog or even a blog from start to end.

Leave a Reply