Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare? – दोस्तों क्या आपका वेबसाईट ब्लॉगर पर है और आप चाहते है की आप अपना ब्लॉग का फॉन्ट को चेंज करे और उसको एक अच्छा सा लुक दे तो आज हम इस आर्टिकल मे उसी के बारे मे बात करने वाले है।

दोस्तों हमे हमेशा अपने वेबसाईट मे कुछ न कुछ चेंज जरूर करना चाहिए जिससे की हमारे यूजर को थोड़ा अच्छा लगे की हाँ ये वेबसाईट मे कुछ न कुछ चेंज होते रहता है और अपडेट होते रहता है। पिछले कुछ दिनों से ब्लॉगर मे अपडेट आया है जिसके मदद से हम अपना लिखे हुए ब्लॉग के फॉन्ट को आसानी से चेंज कर सकते है।
तो चलिए जानते है की आखिर कैसे हम इस चीज को आसानी से कर सकते है की ब्लॉगर मे फॉन्ट को कैसे चेंज करे ?
Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare?
ब्लॉगर फॉन्ट को चेंज करने के लिए आपको नीचे दिखाए गए स्टेप्स को फॉलो करे जिससे की आपको एकदम आसानी से पता चल सके की कैसे कैसे क्या करना है।
- सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग लिख लेना है मतलब की जब आप पब्लिश करने के कगार पर हो तो इस स्टेप को फॉलो करना है। अब आशा करता हूँ की आप पूरा ब्लॉग लिख लिए है और अब आपको फॉन्ट चेंज करना है।

- अब आपको CTRL+A प्रेस करके आपको पूरा ब्लॉग को सिलेक्ट कर लेना है।

- उसके बाद ऊपर के मेनू मे फॉन्ट का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करे।

- अब आपको Add More Fonts पर क्लिक करना है।

- उसके बाद अब आपको नीचे जो फॉन्ट पसंद आ रहा है उसपर क्लिक करे और फिर सिलेक्ट पर क्लिक करे।

- अब आपको फिर से ऊपर के मेनू मे फॉन्ट का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करे।

अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है और जो आप फॉन्ट सिलेक्ट कीये थे उसपर क्लिक करना है।

अब आपका फॉन्ट चेंज हो गया है और जब आप उसको पब्लिश करेंगे तो लोगों को भी वही फॉन्ट दिखने लगेगा।

Also Read
YouTube Vs. Blogging: आपके लिए कौन सा Option बढ़िया है?
Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?
Blogger VS WordPress – दोनों मे कौन बढ़िया है ?
वेब होस्टिंग क्या है? यह कैसे काम करता है? (What is Web Hosting in Hindi)
Keyword क्या है और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है
Conclusions Of Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको अब पता चल गया होगा की Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare? या How To Change Blogger Fonts In Hindi Or How To Customize Blogger Fonts In Hindi? ताकि आपका वेबसाईट का लुक एकदम अच्छा लगे। और अगर आपको इससे रिलेटेड कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
Pingback: Adsense की CPC क्या है और इसे कैसे बढ़ाये? - Hindi Me Master
Pretty! This has been an extremely wonderful article.
Many thanks for providing this info.