क्या आप भी एक नया ब्लॉग बनाए है या फिर वेबसाईट बनाये है लेकिन आपके पास ट्राफिक नहीं आ रहा है तो आज हम इसी के बारे मे बात करने वाले है की ब्लॉग की ट्राफिक कैसे बढ़ाए ( Blog Ki Traffic Kaise Badhaye) ताकि आप सर्च इंजन के नजर मे एक अच्छा राइटर बन सको ।

दोस्तों हर किसी का अपना वेबसाईट पर ट्राफिक लाने का इंतजार रहता है ताकि उसका ब्लॉग भी लोग जाने और वो अच्छा खासा नाम कमा ले तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की Website Par Traffic Kaise Laye?
Blog Ki Traffic Kaise Badhaye
इसके लिए आपको ढेर सारा काम करना पड़ेगा जो की अलग अलग टॉपिक के द्वारा आपको समझा रहा हूँ इसको आप फॉलो जरूर करे। –
Tittle अट्रैक्टिव बनाए
अगर आप कुछ सर्च करते है तो आपको किसी के वेबसाईट पर जाना है की नहीं जाना है वो यही तय करता है क्योंकी यही चीज आपको सबसे पहले दिखता है और आप इसको पढ़ कर इसपर क्लिक करते है और उसके बाद आपको बाद का कंटेन्ट दिखता है ।

इसलिए आप हमेशा ट्राइ करे की आप एक अट्रैक्टिव और suitable tittle लिखेंगे और अगर आपको नहीं पता चल रहा है तो आप उस टॉपिक को सर्च करे और जो रिजल्ट आ रहा है उसके हिसाब से tittle रखे अपना।
आप हमेशा सुने होंगे की Content Is The King, मतलब की आपको अगर रैंक करना है तो आपको यूनीक और अरिजनल कंटेन्ट लिखना है अपने वेबसाईट के लिए क्योंकी इसके द्वारा ही गूगल रैंक करवाएगा आपको अलग अलग कीवर्ड पर तो हमेशा आप अपने भाषा मे ही कंटेन्ट लिखना शुरू कर दीजिए।
अपना कंटेन्ट यूनीक रखे।
ये नहीं की कहीं से कॉपी करके अपने वेबसाईट पर डाल दीजिए और फिर कहते फिरिए की ये काम एकदम बेकार है क्योंकी मेरा वेबसाईट मे ट्राफिक नहीं आ रहा है और नहीं वो कहीं रैंक कर रहा है तो ऐसे नहीं चलता है मेरे दोस्त क्योंकी सर्च इंजन पहले से ज्यादा तेज हो गया है ।

आप खुद सोचिए की सर्च इंजन के पास लाखों वेबसाईट है तो उनको छोड़ कर आपके ही ब्लॉग को क्यों दिखाएगा किसी के सामने? और वो भी कॉपी कंटेन्ट को दिखाएगा जो की पहले से ही कॉपी किया हुआ है। इसलिए आज ही इसको बंद करे और आप अपने भाषा मे कंटेन्ट लिखना शुरू कर दे ।
Use Low Competition Keywords
सबसे बड़ा गलती करते है हमलोग हमेशा क्योंकी हम अपने वेबसाईट मे सोचते है की बनाते ही ट्राफिक आने लगे और इसके लिए हम हाई काम्पिटिशन वाले कीवर्ड पर काम करना शुरू कर देते है और सोचते है की रैंक कर जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ।

अगर आप अभी अभी वेबसाईट बनाये है तो आपको कोशिश करना चाहिए की आप कम से कम काम्पिटिशन वाले कीवर्ड पर काम करे और उसमे अगर आपके पास टूल है तो आप अपने कम्पेटिटर को चेक या ऐनलाइज़ कीजिए की वो किस कीवर्ड पर रैंक कर रहा है और कितना सर्च वॉल्यूम है और काम्पिटिशन क्या है उसके बाद आप उसपर अपना आर्टिकल लिख दीजिए ।
इसलिए आप हमेशा अब ट्राइ कीजिए की सबसे कम काम्पिटिशन वाले कीवर्ड पर काम करना है हमेशा। आशा कर रहा हूँ अब आपको और ज्यादा समझ मे आ रहा होगा ।
Use Long Tail Keywords
काम्पिटिशन और लॉंग टेल कीवर्ड दोनों एक दूसरे से रेलते करते है और वो इसलिए करते है क्योंकी जो आपके फील्ड मे बड़े बड़े वेबसाईट है वो पहले से ही शॉर्ट कीवर्ड पर रैंक कर चुके है और आपको उस कीवर्ड पर रैंक करना शुरू शुरू तो बहुत मुश्किल है ।

इसलिए आप हमेशा ट्राइ कीजिए की लॉंग टेल कीवर्ड को टारगेट करे ताकि उसपर काम्पिटिशन भी कम होगा और ऊपर से आपको तरह तरह के कीवर्ड पर आपका वेबसाईट रैंक करे। तो आज से ही शुरू कीजिए।
Use Push Notification
जैसे की आप यूट्यूब मे देखते है की जब आप किसी के यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करते है तो उसके बगल मे एक घंटा का बटन होता है जिसको हम टैप करके ऑन करते है जिसका मतलब ये है की जब उस चैनल पर विडिओ आएगा तो आपको उसका नोटफकैशन आएगा और आपको पता चल जाएगा की उस चैनल पर नया विडिओ आया है।

एकदम वही फीचर वेबसाईट मे भी आता है जिसको आप ब्लॉगर और वॉर्डप्रेस दोनों जगह पर कर सकते है जो की आने वाला कंटेन्ट मे पता चल जाएगा की कैसे लगाना है और लोग जैसे ही आपके वेबसाईट पर आएंगे तो उनको शो करेगा की क्या आप नोटफकैशन पाना चाहते है ? और अगर वो लोग ऑन करते है तो आप जैसे ही ब्लॉग डालेंगे तो उनको पता चल जाएगा और आपके वेबसाईट मे आकार वो कंटेन्ट को रीड करेंगे।
Post Update Regularly
हर चीज के एक समय के बाद उसमे अपडेट करना जरूरी होता है क्योंकी आज ये फीचर काम कर रहा है और कल कोई और फीचर आ गया तो उसमे ऐड करके लोगों को बताना पड़ता है उसी को पोस्ट अपडेट कहते है और हर कोई को अपने ब्लॉग मे ये काम करना चाहिए।

जैसे की आपको पता होगा की कुछ दिन पहले ब्लॉगर के इंटरफेस कुछ अलग था लेकिन सडन्ली वो चेंज हो गया और उसमे सब कुछ अलग हो गया है तो अगर पहले वाला इंटरफेस पर कोई आर्टिकल लिखे हुए होंगे तो उसको अपडेट करके नया वाला इंटरफेस पर बताना पड़ेगा न ? इसलिए ये जरूरी है ।
Reply Every Comments
सप्ताह मे एक दिन जरूर समय निकालिए ताकि आप उस दिन सिर्फ और सिर्फ कमेन्ट कर रिप्लाइ करेंगे जो की आपके यूजर के द्वारा आपके वेबसाईट पर डाला गया है ताकि उनको उस चीज का जवाब मिल सके। और अगर आप उनको रिप्लाइ करेंगे तो इससे ये होगा की उनको जवाब मिल जाएगा।

और ऊपर से खुश होंगे की आप उनके सवाल का जवाब दिए और वो लोगों को बताएंगे भी की ये वेबसाईट के बंदा बढ़िया है जो की मेरा सवाल का जवाब दिया और रिप्लाइ किया और आपको पास एक रेगुलर विज़िटर आ गया जो की हमेशा सवाल जवाब करता रहेगा।
अपने ब्लॉग का अथॉरिटी बढ़ाइए ।
बहुत सारे लोग बोलेंगे की आप अपने ब्लॉग वेबसाईट के backlink बनाना शुरू कर दीजिए जिससे की आपके वेबसाईट मे एक अथॉरिटी बन जाएगा लेकिन आपके लिए बोले तो ये सब करने की जरूरत नहीं है।

आपको सिर्फ सिर्फ कंटेन्ट पर ध्यान देना है और उसको एक यूनीक वे मे लिखना है और उसको लोगो के बीच शेयर करना है। अब जब आपका वेबसाईट रैंक करने लगेगा तो आपका पोस्ट अपने ब्लॉग मे इक्स्टर्नल लिंकिंग के जैसा उपयोग करने लगेंगे जिससे की आपको ऑटोमैटिक मिल जाएगा और आपका वेबसाईट का अथॉरिटी बढ़ जाएगा।
आप Quora पर अपना प्रोफाइल बनाए।
जैसा की हम सभी जानते है की कोरा एक कम्यूनिटी वेबसाईट है जहां पर लोग अपने सवाल का जवाब ढूँढने के लिए आते है और कुछ लोग उस सवाल का जवाब देने आते है तो अगर आप भी चाहते है की आप अपने ब्लॉग पर Quora से ट्राफिक लाए तो आपको एक प्रोफाइल बनाना है ।

और उसके बाद वहाँ पर लोगों को पहले बिना लिंक के द्वारा जवाब देना शुरू कर दीजिए और जब एक दो महिना हो जाए तो उसके बाद आप लिंक ऐड करने लगे और लोगों को अपने वेबसाईट के लिंक देकर अपने वेबसाईट तक खींच लीजिए।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखे।
इसका मतलब ये है की आज और अभी क्या चल रहा है जो की आप आसानी से Google Trends मे देख सकते है और आपको उसके बारे मे जानकारी हो तो आप उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिख दीजिए।

जैसे की क्रॉल होगा और लोग सर्च करेंगे तो आपका वेबसाईट वहाँ पर आ जाता है तो आप सोच नहीं सकते है उतना ट्राफिक आ सकता है इसलिए सभी लोग इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते है और अगर आपको भी चाहिए तो आप कर सकते है।
अपना पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करे।
इसका मतलब ये है की जो आप पोस्ट लिखे है उसके बारे मे आप अपने फेसबूक, ट्विटर और व्हाट्सप्प जैसे बड़े बड़े सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है लेकिन ध्यान बस इतना देना है की आप उनलोगों को ही शेयर करे जिनका आपका केटेगरी मे इन्टरिस्ट हो और आपका ब्लॉग पूरा पढ़ सके।

अब आप जब शेयर कर दीजिएगा तो आपका ब्लॉग पूरा पढ़ेगा और इससे दो काम होगा एक तो आपके वेबसाईट पर ट्राफिक आएगा और ऊपर से दूसरा ये काम होगा की सर्च इंजन को पता चल जाएगा की आपका वेबसाईट लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है तभी लोग इतना देर तक आपका वेबसाईट पढ़ रहे है।
Question Hub का उपयोग करे
ये Quora के जैसा ही गूगल के द्वारा एक कम्यूनिटी वाला वेबसाईट है जहां पर लोग अपने सवाल पूछते है और अगर आपके पास वेबसाईट है तो आप उनका ऐन्सर देकर वहाँ पर अपने वेबसाईट के लिंक लगा सकते है।

लेकिन वो थोड़ा अलग है क्योंकी इसमे आपको टेक्स्ट शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगा इसमे आप सिर्फ लिंक शेयर कर सकते है बस। इसलिए आप इसका उपयोग भी कर सकते है।
Read Also
Bina Coding Sikhe Website Kaise Banaye?
Conclusions Of Blog Ki Traffic Kaise Badhaye
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की Blog Ki Traffic Kaise Badhaye और How To Increase Blog Website Traffic In Hindi? कैसे करते है और अगर इसके बारे मे आपको कुछ भी डाउट हो तो नीचे कमेन्ट करना न भूले।
Very Nice keep it up
What’s up, the whole thing is going perfectly here and ofcourse every one is sharing facts,
that’s genuinely fine, keep up writing.