Best Business Ideas for You in Hindi

  • Post comments:0 Comments

New Business Ideas In Hindi जिसे आज ही खोलना चाहिए। 

Best Business Ideas for You in Hindi

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम New Business Ideas In Hindi के बारे मे जानेंगे जिससे की अगर आप नया बिजनस खोलना चाहते है और उसको आगे बढ़ाना चाहते है उसके बारे मे जानेंगे ताकि आप ऐसे बिजनस मे Invest करो जिसमे की आप Success पा सको।

New Business Ideas In Hindi

नीचे बहुत सारे Business के लिस्ट दिया जा रहा है और उसमे समझाया जाएगा की आपको करना क्या है उसके बाद आप अपने अनुसार Business को शुरू करे और अपना Career को आगे बढ़ाए-

Blogging ( ब्लॉगिंग )

अभी के समय मे सभी लोग चाहते है की हम घर बैठे काम करे और पैसे कमाए तो ऐसे मे आपको ब्लॉगिंग सही प्लेटफॉर्म है जहां से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है, इसमे आपको बस कंप्युटर की जरूरत होगी और उसके बाद Hosting और Domain मे थोड़ा बहुत Invest करना होगा।

अगर आप ये दोनों मे थोड़ा Invest करते है और काम करते है तो आपको कुछ समय इसपर मेहनत करना है और अगर आपका ब्लॉग चल जाता है तो आप आसानी से हर सप्ताह मे 3 दिन काम करके पैसा कमा सकते है क्योंकि आपको इसमे आर्टिकल डालने होते है और लोगो तक किसी चीज के बारे मे जानकारी पहुंचाना होता है।

अगर आप इसके बारे मे ज्यादा जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे – ब्लॉग को जल्दी ग्रो करने के लिए क्या करें?

Solar Business ( सोलर बिजनस )

अभी के समय मे आपको Electricity की बहुत ज्यादा जरूरी होता है और ऐसे मे अगर आपके गाँव मे बिजली नहीं है तो आपके पास एक ही सहारा है और वो है सोलर जिसके मदद से आप अपने बैटरी को धूप की मदद से चार्ज कर सकते है और लाइट का उपयोग कर सकते है।

अब पहले वाला जमाना गया की आप लालटेन और ढिबरी लेकर ज़िंदगी का बसेरा करते थे और अब तो मिट्टी तेल ( किरासन तेल ) भी नहीं मिल रहा है, तो अगर आप चाहो तो सोलर का बिजनस चालू कर सकते है और आने वाले समय मे वाहन भी सोलर से ही चलने वाला है।

अगर आप सोलर के बिजनस को शुरू करते है तो आपको निम्नलिखित तरीकों से आप पैसा कमा सकते है –

Grocery Shop ( किराना दुकान )

अभी कोरोना के काल मे अगर कुछ चलने वाला दुकान है या जिसको सबसे बड़ी राहत मिली है वो है किराना की दुकान क्योंकि सभी को हर दिन खाना बनाने के लिए कुछ चाहिए या नहीं चाहिए आपको तेल, मसाला ये सब की जरूरत तो पड़ती ही है।

इसलिए अगर आप चाहो तो किराना के दुकान खोल सकते है लेकीन वो ऐसा जगह खोलिएगा जहां पर किराना दुकान नहीं हो और वहाँ के आबादी भी थोड़ा ज्यादा हो और कोशिश कीजिएगा की हर तरह के समान आप रखो जिससे की आपके पास लोग आए।

और ऐसे जगह मे अगर कम दुकान रहेगा तो Competition कम हो जाएगा और आप आसानी से वहाँ बिजनस को खड़ा कर सकते है और आपको जब लगे की आपको दुकान बढ़ाना चाहिए तो और भी ऐसा ही दुकान लगा लीजिएगा जहां से कमाई हो सके।

Beuty Parlour Business ( ब्यूटी पार्लर )

ये बिजनस सिर्फ लड़की के लिए है जो की ब्यूटी पार्लर के कोर्स कर चुके है या फिर उनको ब्यूटी का सेन्स हो जिससे की वो अच्छा से अच्छा मैकअप कर सकते है, शादी के समय मे सबसे ज्यादा इसी के Demand रहता है क्योंकि दुल्हन को ब्यूटी पार्लर वाले लोग ही सजाते है।

अगर आप सही से ब्यूटी पार्लर चलाते है और सब कुछ सही से करते है तो आप आसानी से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है क्योंकि छोटे शहर मे एक दुल्हन को सजाने जाते है तो 5000 से ज्यादा मांगते है तो बड़े बड़े शहर मे तो और भी मांगते होंगे तो वो आपका कमाने का जरिया हो जाएगा।

जिम क्लब ( Zym Club ) 

अभी के समय मे सभी को अपना सेहत से प्यार है और ऐसे मे लोग अच्छा दिखने के लिए या अपना Personality बनाने के लिए जीम जाते है जहां पर वो अपना शहट बनाते है और उसके साथ साथ अपना बॉडी बनाते है और ऐसे मे अगर आप अपने शहर मे एकलौता या फिर सही रेट का जीम रखते हो तो बहुत ज्यादा पैसा आएगा।

आपको शुरू मे सिर्फ Equipment का Investment करना होगा और उसके बाद आप अगर 400 रुपया भी एक आदमी का फी रखते है तो ऐसे मे अगर आपके पास 50 भी लड़के है तो आपका 20000 का महिना का पैसा आएगा ।

Also Read :-

Personal Loan Kya Hai? Personal Loan Kaise Len?

Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

ब्लॉगिंग क्या है ? | Blogging Kya Hai Kaise Kare

और ऐसा थोड़े ही है की सिर्फ 50 ही आएगा बल्कि इससे ज्यादा भी आएगा अगर आप सही से अपना जीम का प्रचार करते है या फिर उसका सर्विस रखते है तब, और उससे आप पैसा कमा सकते है और उसमे आपको ज्यादा काम भी नहीं करना है बल्कि सुबह का 4 घंटा और शाम का 4 घंटा खुला रखना है।

Cake Shop ( केक दुकान )

अब इसका धंधा तो कभी बंद नहीं होने वाला है क्योंकि इसका तो हर दिन काम है और इसके लिए आपको बस ऐसे जगह मे अपना शॉप खोलना है जहां पर लोग उसको सही से जान सके और हर जगह से लोग वहाँ आ सके, अब अगर किसी का Birthday आता है या फिर Marriage Anniversary आता है या फिर ऐसे ही बहुत सारे Function आते है तो उस समय केक के ही जरूरत होती है।

अगर मान लीजिए की एक केक बनाने मे अगर आपको 150 रुपया लगता है और आप उसको 200 मे बेचते है तो आपको हर केक पर 50 भी रुपया बच रहा है और ऐसे मे अगर आपको हर दिन का 20 केक भी बिकता है तो आपका हर दिन का 1000 रुपया हो गया।

महीने का आपका 30000 रुपया हो रहा है अगर ऐसे देखे तो और अगर आप अपना केक सबसे बढ़िया बनाते है तो आप हर दिन का 2000 से 3000 रुपया कमा सकते है वो भी सब काम करने वाले लोगो के पैसा देकर। तो ये भी अच्छा एक Business Idea है।

Conclusions Of New Business Ideas In Hindi

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की New Business Ideas In Hindi से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे जिससे की आपका सवाल का जवाब जल्दी से आपको मिल सके।

Leave a Reply