ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?

  • Post comments:1 Comment

ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ? – अगर आप ब्लॉगिंग करते है और वो भी ब्लॉगर पर तो आज के ये आर्टिकल आपके लिए होने वाला है क्योंकी मैंने इस आर्टिकल मे बताया है की How To Add Table Of Content In Blogger In Hindi.

ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?
ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?

Table Of Content ( TOC ) Kya Hota Hai?

टेबल ऑफ कंटेन्ट आपके पोस्ट के अंदर हेडिंग, सब हेडिंग ये सब के कलेक्शन एक जगह शो करता है जिससे की यूजर का समय बचता है, अब आप कहिएगा की ये कैसे होता है तो मैं उसका उदाहरण देता हूँ की मान लीजिए आप अपने एक पोस्ट के 15 हेडिंग लिखे है और सबसे लैस वाला टॉपिक यूजर को पढ़ना है तो वो उतना नीचे स्क्रॉल करते रहेगा ।

लेकीन वही अगर आपके उस पोस्ट मे टेबल ऑफ कंटेन्ट ऐड रहेगा तो वो उस टॉपिक पर जैसे ही क्लिक करेगा तो वो उस टोपीक पर पहुँच जाएगा जिससे की उसको आसानी होगा और उसका समय बच जाएगा ।

तो चलिए अब जानते है की टेबल ऑफ कंटेन्ट अपने ब्लॉगर वेबसाईट पर कैसे लगते है ?

ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?

सबसे पहले आपको अपने पोस्ट लिख लेना है उसके बाद आपको नीचे दिखाएगा स्टेप्स को फॉलो करना है ।

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के Dashboard मे चले जाना है उसके बाद थीम पर क्लिक करना है और फिर एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है ।
ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?
  • अब आपको यहाँ पर </head> को सर्च करना है और उसके जस्ट ऊपर मे नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना है ।
ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?
  • अब आपको  ]]></b:skin> कोड को उसमे फाइन्ड करना है और उसके जस्ट ऊपर नीचे दिए गए कोड को पेस्ट करना है ।
.avsTOC{border:5px solid #EE5535; box-shadow:1px 1px 0 #EDE396; background-color:#FFFFE0; color:#707037; line-height:1.4em; margin:30px auto; padding:20px 30px 20px 10px; font-family:oswald, arial;display: block; width: 70%;} .avsTOC ol,.avsTOC ul {margin:0;padding:0;} .avsTOC ul {list-style:none;} .avsTOC ol li,.avsTOC ul li {padding:15px 0 0; margin:0 0 0 30px;font-size:15px;} .avsTOC a{color:#EE5535;text-decoration:none;} .avsTOC a:hover{text-decoration:underline; } .avsTOC button{background:#FFFFE0; font-family:oswald, arial; font-size:20px; position:relative; outline:none;cursor:pointer; border:none; color:#707037;padding:0 0 0 15px;} .avsTOC button:after{content: “\f0dc”; font-family:FontAwesome; position:relative; left:10px; font-size:20px;}
  • अब आपको <data:post.body/> को फाइन्ड करना है और आपके थीम मे जहां जहां पर ये कोड दिखे उसको नीचे दिए गए कोड से रिप्लेस करना है । और आप इस थीम को सेव कर दीजिए ।

अब आप अपने पोस्ट मे जाए और उसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

अब आपको वो पोस्ट खोलना है जिसमे की आप टेबल ऑफ कंटेन्ट लगाना चाहते है । और उस पोस्ट के एचटीएमएल सेक्शन मे जाकर अपना पहला हेडिंग को खोजना है और उसके पहले आपको इस कोड को पेस्ट कर देना है ।

    • और उसी पोस्ट के सबसे लैस मे जाकर नीचे दिए गए कोड को पेस्ट कर देना है । बस आपका पोस्ट मे अब टेबल ऑफ कंटेन्ट दिखने लगेगा ।

    अब दोस्तों आपका काम हो गया है और अब आप जब जब नया नया पोस्ट लिखने जाएंगे तो बस नीचे के दो कोड को आपको सही सही जगह पर पेस्ट कर देना है बस उसके बाद आपका काम हो जाएगा और हरेक पोस्ट मे आपका टेबल ऑफ कंटेन्ट दिखने लगेगा ।

    Also Read

    Backlink Kya Hai? | Backlink Kaise Banaye?

    ब्लॉग का Full SEO कैसे करे ?

    ब्लॉग की ट्राफिक कैसे बढ़ाएं| Blog Ki Traffic Kaise Badhaye

    गेस्ट पोस्ट क्या है | Guest Post Kya Hai?

    Successful Blogger Kaise Bane | सक्सेसफूल ब्लॉगर कैसे बने

    Conclusions Of ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ?

    दोस्तों आशा करता हूँ की अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉगर मे Table Of Content कैसे ऐड करे ? या How To Add Table Of Contents In Blogger Website In Hindi? ताकि आपके यूजर को किसी तरह के कोई दिक्कत न हो ।

    अगर आप ब्लॉगिंग मे किसी तरह के हेल्प चाहिए तो नीचे कमेन्ट जरूर करे ।

    This Post Has One Comment

    Leave a Reply