अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे

  • Post comments:3 Comments

दोस्तों क्या आपके ब्लॉग मे गूगल से ट्राफिक नहीं आ रहा है जिसको ऑर्गैनिक ट्राफिक कहते है? तो आइए आज हम जानते है की कैसे हम Blog को Google से कैसे जोड़े या अपने Blog को Google Search Console में कैसे add करे ताकि हमारा वेबसाईट गूगल मे रैंक करे और वहाँ से ट्राफिक आए।

Blog को Google से कैसे जोड़े
Blog को Google से कैसे जोड़े

शुरुवाती दौर मे किसी को मालूम नहीं होता है की हम ब्लॉग बनाकर उसके बाद क्या करे? मतलब की जब आप ब्लॉग लिखते है तो उसके बाद उसको क्या करना चाहिए ताकि उसपर ट्राफिक आए तो उसमे सबसे ज्यादा सर्च कॉनसोल ( Search Console ) के भूमिका रहता है जिसमे आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल से इंडेक्स करने के लिए रीक्वेस्ट करते है।

तो चलिए जानते है की कैसे इसमे अपना अकाउंट बनाए और Verify Kaise Kare? और जब आप verify कीजिएगा तभी आपका वेबसाईट गूगल सर्च कॉनसोल मे दिखेगा और उसके बाद आपका काम होगा जो की नीचे पूरे डीटेल मे बताया गया है तो चलिए जानते है की How To Add Blogger Website To Google Search Console In Hindi?

Blog को Google से कैसे जोड़े?

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैश्बोर्ड मे लोग इन हो जाना है और एक बात ये है की अगर आप Same Id से अकाउंट बनाते है तो इसमे आपको किसी प्रकार के कोई वेरीफिकेशन नहीं मानेगा क्योंकि दोनों गूगल का ही प्रोडक्ट है तो दोनों एक दूसरे को फेच कर लेता है और जैसे ही आप अपना साइट को वहाँ पर डालोगे तो वो डायरेक्ट आपका गूगल सर्च कॉनसोल के डैश्बोर्ड खोल देगा।

लेकिन अगर दूसरे दूसरे ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना है तो नीचे बताए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करे जिससे की आप अपने ब्लॉग वेबसाईट को गूगल मे रैंक करवा सकते है।

  • सबसे पहले आपको Google Webmaster Tool जिसको गूगल सर्च कॉनसॉल कहते है उसका वेबसाईट खोलना है। उसके बाद उसमे अपना वेबसाईट डालना है जो की आपको https://www.yourdomain.com के रूप मे डालना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है । और अगर आपका वेबसाईट और गूगल सर्च कॉनसोल एक ही ईमेल आईडी से बन रहा होगा तो अब आपका वेबसाईट वेरफाइ हो जाएगा और अगर दोनों अलग अलग है तो नीचे के और भी स्टेप्स को फॉलो करे।
  • अब आपको वेरीफिकेशन करने के लिए बहुत सारे टैग्स मिलेंगे लेकिन सबसे सरल है HTML Tag जिसपर आपको क्लिक करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?

Verify Your Blog or Website on Google Search Console

  • अब आपको उस कोड को कॉपी करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको ब्लॉगर के डैश्बोर्ड मे आना है और थीम सेक्शन मे डाउन एरो पर क्लिक करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको Edit HTML ( एडिट एचटीएमएल ) पर क्लिक करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • और अब ऊपर मे 4 या 5 नंबर लाइन मे आपको <head> का ऑप्शन आ रहा है उसके जस्ट नीचे कॉपी किया हुआ कोड को पेस्ट कर देना है। और अपने थीम को सेव कर देना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब गूगल सर्च कॉनसोल मे आकर verify पर क्लिक करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपका साइट verify हो जाएगा और उसके बाद आपको ये popup आएगा जिसमे आपको Go To Property पर क्लिक करना है।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको सबसे पहला काम है साइटमैप सबमिट करना तो इसके लिए आपको साइटमैप पर क्लिक करना है और अपने साइट के बाद वाले सेक्शन मे Sitemap.xml टाइप करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है और आप देखिएगा की सक्सेस दिख जाएगा स्टैटस और अगर नहीं दिखता है तो 2 मिनट के बाद उस पेज को रिफ्रेश करे । अब आपका स्टैटस success दिख रहा होगा।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको मेन काम ये है की आप अपने साइट का यूआरएल को लाइव करना तो उसके लिए आपके पास 2 ऑप्शन है पहला तो ये की आप डायरेक्ट ऊपर दिख रहे यूआरएल इन्स्पेक्शन पर क्लिक करे और वहाँ अपना साइट के यूआरएल को डाले और इंटर प्रेस करे और दूसरे बाएं तरफ url inspection लिखा हुआ एक ऑप्शन आ रहा है उसपर क्लिक करे।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
  • अब आपको request indexing पर क्लिक करना है और अगर कोई captcha आ रहा है तो उसको फ़ील करना है और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है और कुछ देर मे आपका वहाँ पर request again का ऑप्शन आ रहा होगा तो आप छोड़ सकते है और नहीं तो फिर लाइव टेस्ट पर क्लिक करके चेक कर सकते है। अब ऐसे ही आपका हर पोस्ट जो पब्लिश होगा उसको इंडेक्स करवाने के लिए आपको हर बार यहाँ पर उसका लिंक पेस्ट करना होगा और same steps को फॉलो करना होगा।
Blog को Google से कैसे जोड़े?
Blog को Google से कैसे जोड़े?

Blog को Google से Add (जोड़ने ) करने मे क्या फायदा है?

  • ब्लॉग को गूगल सर्च कॉनसोल मे जोड़ने से ये फायदा है की जब आप ब्लॉग लिखेंगे तो उसको गूगल मे रैंक करवाना बहुत जरूरी होता है तभी आपके पास ऑर्गैनिक ट्राफिक आएगा तो जब भी आप पोस्ट लिखेंगे तो इसमे जाकर आप गूगल को बता सकते है की मैंने अपने वेबसाईट मे एक नया पोस्ट पब्लिश किया है उसको जाकर क्रॉल करो और इंडेक्स करो।
  • आप अपने वेबसाईट मे किसी प्रकार के एरर को देख सकते है की कौन एरर है आपका वेबसाईट मे और उसको कैसे ठीक कर सकते है।
  • आप अपने वेबसाईट के परफॉरमेंस को देख सकते है की हमारा कितना पोस्ट गूगल मे इंडेक्स है और कितना रैंक कर रहा है ये सब का डाटा रहता है गूगल सर्च कॉनसोल के पास।
  • आप अपने वेबसाईट के किसी पोस्ट को गूगल सर्च से रिमूव कर सकते है।

पुराने ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसॉल से कैसे रिमूव/डिलीट/deactivate करे ?

चलिए अब जानते है की हम अपने ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?

  • सबसे पहले आपको गूगल सर्च कॉनसोल मे जाना है और उस ईमेल से लोग इन करना है जिस ईमेल से आपका वो वेबसाईट लिंक है जिसको आपको हटाना है। और उसके बाद सेटिंग मे जाना है।
 ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?
ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?
  • अब आपको रिमूव प्रॉपर्टी ( Remove Property ) का ऑप्शन आ रहा होगा उसपर क्लिक करे ।
 ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?
ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?
  • अब आपको रिमूव प्रॉपर्टी पर क्लिक करना है। और आपका वेबसाईट गूगल सर्च कॉनसोल से हट गया है।
 ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?
ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?

Also Read

Blogger Kya Hai? | ब्लॉगर प्लेटफॉर्म क्या है ?

Blogger Post URL का Date or Month कैसे हटाये

ब्लॉगिंग क्या है ? | Blogging Kya Hai Kaise Kare

Adsense की CPC क्या है और इसे कैसे बढ़ाये?

Conclusions Of Blog को Google से कैसे जोड़े?

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का पोस्ट जो की Blog को Google से कैसे जोड़े या अपने Blog को Google Search Console में कैसे add करे के बारे मे था जो की आपको बहुत ज्यादा मदद किया होगा आपके वेबसाईट को गूगल मे इंडेक्स करने मे और उसको रैंक करने मे। और उसके साथ ही अगर आप दूसरे वेबसाईट बनाए है और पहले वाले वेबसाईट को हटा दिए है तो उसके लिए आपके पास ऑप्शन है की आप अपने वेबसाईट को हटाने का जो की मैंने इस पोस्ट मे बताया है की ब्लॉगर वेबसाईट को गूगल सर्च कॉनसोल से कैसे हटा सकते है?

और अगर फिर आपको किसी प्रकार के कोई दिक्कत आ रहा है तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

This Post Has 3 Comments

  1. Camille

    Hello There. I found your weblog using msn. This is an extremely
    neatly written article. I’ll make sure to bookmark it and come back to learn more of your helpful info.
    Thank you for the post. I’ll definitely comeback.

Leave a Reply