दोस्तों क्या आप भी WhatsApp New Feature In Hindi 2021 के बारे मे जानना चाहते है? तो चलिए आज हम Information About WhatsApp In Hindi के बारे मे पूरा जान लेते है जिससे आपको आगे कभी इस बात के लिए कहीं जाना ना पड़े ।
Table of Contents
WhatsApp All Information In Hindi
How To Backup WhatsApp Chat In Hindi
- WhatsApp को खोले
- अब आपको तीन Dot पर Click करना है जो की ऊपर मे दायें तरफ है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- अब आपको Chats पर Click करना है ।
- अब आपको नीचे मे Chat Backup का Option आएगा उसपर Click करना है ।
- अब Google Accounts को Select कीजिए जिसमे आप अपने Chat का Backup बनाना चाहते है।
- Backup To Google Drive मे आप Daily को Select कर सकते है या फिर आप अपने अनुसार Backup ले सकते है जब चाहे तब।
- Backup Over का Option मे आपको Select करना है की आपको Mobile Data से भी बैकअप लेना चाहते है की सिर्फ वाईफाई से ही Backup लेना है और आप चाहो तो दोनों Select कर सकते है ताकि आपको उसमे कोई दिक्कत ना हो।
- अब नीचे मे आएगा Include Videos जिसका मतलब है की आप Video समेत Backup लेना चाहते है या नहीं ।
How To Use Star Message In WhatsApp In Hindi
- जिस मैसेज को आप Star करना चाहते है उसपर Press करे रहिए उसके बाद ऊपर मे Option आएगा Forward ये सब का उसी के जगह पर एक Star आ जाएगा जिसपर आपको Click कर देना है ।
- अब आपको देखने के लिए WhatsApp के Home Screen जिसको Chats कहा जाता है उसपर आन अहै और उसके बाद आपको Three Dot पर Click करना है ।
- अब आपको Starred Message पर Click करना है वही पर आपका सब Star Message आएगा और वही से उसको अब देख पाइएगा ।
How To Make Group In WhatsApp In Hindi
- WhatsApp को खोले ।
- अब आपको Three Dot पर Click करना है और उसके बाद New Group पर Click करना है ।
- अब आपको Contact मे से लोगों को चुन के Add करना है ।
- Group का नाम डाल दे और अगर आप Group का Photo डालना चाहते है तो Profile पर Click करे जो की नाम के बाएं तरफ बगल मे है उसपर क्लिक करके अपना फोटो बता दे, आप इसको बाद मे भी कर सकते है ।
- अब आपका Group बन गया और अब आप कुछ भी Share कीजिएगा तो लोगों तक जाएगा जिसको जिसको आप Group मे Add कीये है ।
How To Send Documents In WhatsApp In Hindi
- सबसे पहले उस Contact का Message Open करना है जिसको आप भेजना चाहते है अपना Documents ।
- अब आपको Attachment वाला Sign पर Click करना है जहां से आप Images ये सब को Send करते है ।
- अब Document पर Click करना है ।
- अब अपना Files को Select कर ले और उसके बाद Send वाले Icon पर Click कर देना है ।
How To Send My Location To My Contacts In WhatsApp In Hindi
- सबसे पहले उस Contact का Message Open करना है जिसको आप भेजना चाहते है अपना Location
- अब आपको Attachment वाला Sign पर Click करना है जहां से आप Images ये सब को Send करते है ।
- अब आपको Location पर Click करना है और अपना Share Live Location और उसके बाद Continue पर Click करना है ।
- औरअब Send पर Click करना है ।
How To Block Unknown Contact From WhatsApp In Hindi
- सबसे पहले उस Contact का Message Open करना है जिसको आप भेजना चाहते है अपना Documents ।
- अब आपको Three Dot पर Click करना है ।
- अब आपको More पर Click करना है ।
- उसके बाद Block पर Click करना है ।
- और उसके बाद भी एक बार और Block पर Click करना है ।
How To Hide WhatsApp Status From My Contacts In WhatsApp In Hindi
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Privacy पर Click करना है ।
- अब आपको Status पर Click करना है ।
- अब आपको My Contacts Except पर Click करना है और अब आपको अपना Contacts को चुनना है जिसको आप स्टैटस नहीं दिखाना चाहते है ।
- और फिर सही ( ✔ ) पर Click करना है ।
- अब आपको Done पर क्लिक करना है ।
樂樂 How To Hide Last Seen Of WhatsApp In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Privacy पर Click करना है ।
- अब आपको Last Seen पर Click करना है और फिर Nobody को Select करना है ।
Turn Off Read Receipt – इसका Use तवब होता है जब आप किसी के Message का Reply नहीं देना चाहते है और सिरद उसका Message देखना चाहते है और उसको Show नहीं करना चाहते है की आपने वो Message देख लिया है तब इसका Use होता है ।
लेकिन इसमे एक दिक्कत ये है की जब आप इसको Enable करते है तब आप ये नहीं जान पाएंगे की कौन कौन आपका WhatsApp Status देख लिया है और अगर आप नहीं चाहते है इसको जानने के लिए तब इसका USe आप कर सकते है ।
樂樂 How To Turn Off Read Receipt Of WhatsApp In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Privacy पर Click करना है ।
- और यहाँ पर नीचे मे Read Receipt दिखाई देगा उससपर Click करके बंद कर दे ।
Fingerprint Lock – इसका Use सिर्फ और सिर्फ Privacy के लिए किया जाता है ताकि जब भी मेरा Mobile कहीं छूट जाए और फिर मेरा कोई WhatsApp चेक नहीं कर पाए इसलिए इसका Use होता है ।
樂樂 How To Enable Fingerprint Lock in WhatsApp In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Privacy पर Click करना है ।
- अब नीचे मे आपको Fingerprint Lock लिखा होगा उसपर Click करे ।
- अब आपको Unlock With Fingerprint पर Click करे ।
- और उसके बाद आप इसको Configure करे जैसे की अपना ऊँगली दे और इसको Set करे ।
Show Profile Photo to Your Contacts – इसको आप अपने Privacy के लिए Use कर सकते है ताकि आपका Profile कोई देख नहीं पाए और देखे भी तो सिर्फ और सिर्फ आपके Contacts वाले लोग, जिससे आपका पहचान छुपा रहेगा इससे होता क्या है दोस्तों की जब कोई भी आदमी आपका नंबर सेव करता है तो आपका वो Profile देख सकता है लेकिन जब आप इसको बंद कर दोगे तो कोई ऐसे नहीं देखेगा जब तक वो आपके Contacts मे नहीं आ जाए ।
樂樂 How To Hide WhatsApp Profile Photo In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Privacy पर Click करना है ।
- Profile Photo पर Click करना है ।
- अब आपको Contacts या फिर Nobody को Select कर सकते है ।
Two Step Verification – इसमे आप अपने Mobile नंबर पर Two Steps Verification लगा सकते है जिससे आपको जब भी WhatsApp को Install कीजिएगा तो आपको एक Code देना पड़ेगा और नहीं तो फिर आप जब भी WhatsApp को Use कीजिएगा तो उसमे आपको कुछ दिन रुक रुक के आपको Code देना पड़ेगा जिससे WhatsApp Confirm होता है की आप ही Use कर रहे है WhatsApp को ।
樂樂 How To Enable Two Step Verification On WhatsApp In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Two Step Verification पर Click करना है । ]
- अब यहाँ पर बताए गए सभी चीजों पर ध्यान दे और उसके बाद आपको इसको Set करना है ।
Chat Color – दोस्तों आप Chating Experiance को और भी बढ़िया बना सकते है जब आप अच्छे से एक कलर का Chat Wallpaper लगा सकते है या फिर उसके जगह पर आप बढ़िया से Wallpaper लगा सकते है वो भी Image अपने Galary से ।
樂樂 How To Change WhatsApp Chat Color In Hindi 樂樂
- सबसे पहले किसी का भी Chat Open करना है ।
- अब आपको Three Dot पर Click करना है ।
- अब आपको Wallpaper पर Click करना है और अगर आप Solid Color रखना चाहते है तो Solid पर Click करना है और अगर आप Galary से Image लेकर उसको Wallpaper लगाना चाहते हैं तो आप उसको Galary पर Click करके फोटो Select करके Save कीजिए ।
- अब आपका Color Change हो गया है देखिए और आराम से मज़ा लीजिए।
Change Number – इसमे आप अपने Phone का Number Change कर सकते है जैसे की मान लीजिए आप जिस नंबर से WhatsApp चला रहे है वो किसी कारण वश आप बंद करना चाहते है और नया Number से WhatsApp को ऑन करना चाहते है तो आप यही से कर सकते है ।
樂樂 How To Change WhatsApp Number In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Change Number पर Click करे और वहाँ पर आपको नया Number डालना है उसके बाद OTP आएगा पुरनें वाले नंबर पर उसको डालना है और फिर उसके बाद नया Number भी अगर OTP आता है तो उसको डालना है और बस अब आपका नया नंबर Active हो गया आऊईर अब आपका पुराना नंबर हट गया होगा जिसको आप अपने प्रोफाइल मे जाकर देख सकते है ।
Delete Number – ये भी एक बढ़िया WhatsApp का Feature है जिसमे आप अपने whatsapp number को delete कर सकते है और ये तब काम करता है जब आप अपना WhatsApp को हमेशा के लिए बंद करना चाहते है .
樂樂 How To Delete WhatsApp Number In Hindi 樂樂
- सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना है ।
- उसके बाद आपको Three Dots पर Click करना है ।
- अब आपको Settings पर Click करना है ।
- उसके बाद Accounts पर Click करना है ।
- अब आपको Delete Number का Option आया होगा उसपर Click करना है और उसके बाद अब आपको अपना नंबर डालना है उसके बाद Confirm करना है की आपको अपना WhatsApp Number सही मे Delete करना है और उसके बाद आप OTP वहाँ पर डाले और उसके बाद आपका Number Delete हो जाएगा और किसी को उस नंबर से अब WhatsApp नहीं Show करेगा ।